ETV Bharat / state

मेरठ में मातम में बदली खुशियां; गंगनहर में नहाते समय 5 युवक डूबे, घर में शादी की चल रही थी तैयारी - meerut News

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

मेरठ में बुधवार को सदर थाना क्षेत्र में दिलदहला देने वाली घटना (Three youths missing in Ganganahar) हो गई. गंगनहर में नहाते समय पांच युवक डूब गए. वहां मौजूद लोगों ने दो युवकों को बचा लिया. वहीं तीन युवकों की तलाश जारी है.

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल (Photo credit: ETV Bharat)

मेरठ : जिले की गंगनहर में बुधवार को 5 लोग डूब गए. बताया जा रहा है सभी नहाने गए थे और धीरे-धीरे गहराई में चले गए. पानी का बहाव काफी तेज था. जब पानी उनके गले तक आया तो चिल्लाने लगे. आस पास में नहा रहे लोग बचाने के लिए आगे आए. दो को किसी तरह बचा लिया गया. बाकी के तीन साथी गंगनहर में बह गए. डूबने वालों में दोनों ममेरे भाई थे. बुधवार शाम को परिवार में शादी थी. मौके पर पुलिस टीम ने गोताखारों को तलाश के लिए लगाया है. करीब 4 घंटे बाद भी अभी दोनों का कुछ पता नहीं चला है.

जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के भूसा मंडी निवासी शावेज आयु (18) व सरधना के घोसियान मोहल्ला निवासी फैजान (16) गंगनहर में डूब गए. बताया जा रहा है कि गंगनहर में 16 फीट से अधिक पानी की गहराई है, जिसमें लापता युवकों को तलाश करना हमेशा गोताखोरों के लिए मुश्किल में रहा है. पुलिस का कहना है कि पता चला है कि दोपहर के समय सरधना और आसपास के युवक नहर में नहाने आए थे, जहां सभी पुल से छलांग लगाकर नहा रहे थे.

पुलिस के मुताबिक, फैजान के ताऊ के लड़के राशिद की बुधवार शाम को शादी थी. बारात मेरठ के लिए जाने वाली थी. घर पर मेहमान आए थे. मेरठ से शावेज भी मामा के लड़के की शादी में आया था. वह अपने मामा के लड़के फैजान के साथ खाना खाने के बाद नहाने के लिए चला गया. नहाते समय 5 लोग गंगनहर में डूब गए, जिनमें से दो लोगों को निकाल लिया गया. फैजान, शावेज के साथ साथ एक और युवक की तलाश जारी है. परिजनों ने गंगनहर पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है, वहीं सूचना मिलने पर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे ओर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी प्रताप सिंह का कहना है कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग पुल से छलांग लगाकर गंगनहर में नहा रहे थे, तभी अचानक गहराई में जाने के बाद ये लोग पानी मे डूब गए. जिनमें 2 लोगों को किसी तरह बचाया जा सका है. तीन लोगों का अभी कोई पता नहीं चल सका है. गोताखोरों की मदद ली जा रही है.

बहराइच में नहाते समय दो किशोरियां नदी में डूबीं, तलाश जारी : जिले के सुजौली थाना क्षेत्र में स्थित घाघरा नदी के तट पर बुधवार शाम को गांव की महिलाएं जिउतिया पूजा के लिए स्नान कर रही थीं. इस दौरान साथ में स्नान करते समय दो किशोरियां घाघरा नदी में डूब गईं. स्नान करते समय बड़खड़िया गांव निवासी सीमा (16) और लाली (14) गहरे पानी में चली गईं. आसपास के लोगों ने तलाश करने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. नदी के तट पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित है. प्रभारी निरीक्षक हरीश सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच रही है. दोनों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : CWC मेरठ के पूर्व चेयरमैन लापता ; CCTV में गंगनहर के पास आए नजर, परिजनों ने खुदकुशी की जताई आशंका - Meerut News

यह भी पढ़ें : Rajasthan : श्रीगंगानगर के गंगनहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर डटे किसान, तीन दिन से राजस्थान-पंजाब हाईवे जाम

मेरठ : जिले की गंगनहर में बुधवार को 5 लोग डूब गए. बताया जा रहा है सभी नहाने गए थे और धीरे-धीरे गहराई में चले गए. पानी का बहाव काफी तेज था. जब पानी उनके गले तक आया तो चिल्लाने लगे. आस पास में नहा रहे लोग बचाने के लिए आगे आए. दो को किसी तरह बचा लिया गया. बाकी के तीन साथी गंगनहर में बह गए. डूबने वालों में दोनों ममेरे भाई थे. बुधवार शाम को परिवार में शादी थी. मौके पर पुलिस टीम ने गोताखारों को तलाश के लिए लगाया है. करीब 4 घंटे बाद भी अभी दोनों का कुछ पता नहीं चला है.

जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के भूसा मंडी निवासी शावेज आयु (18) व सरधना के घोसियान मोहल्ला निवासी फैजान (16) गंगनहर में डूब गए. बताया जा रहा है कि गंगनहर में 16 फीट से अधिक पानी की गहराई है, जिसमें लापता युवकों को तलाश करना हमेशा गोताखोरों के लिए मुश्किल में रहा है. पुलिस का कहना है कि पता चला है कि दोपहर के समय सरधना और आसपास के युवक नहर में नहाने आए थे, जहां सभी पुल से छलांग लगाकर नहा रहे थे.

पुलिस के मुताबिक, फैजान के ताऊ के लड़के राशिद की बुधवार शाम को शादी थी. बारात मेरठ के लिए जाने वाली थी. घर पर मेहमान आए थे. मेरठ से शावेज भी मामा के लड़के की शादी में आया था. वह अपने मामा के लड़के फैजान के साथ खाना खाने के बाद नहाने के लिए चला गया. नहाते समय 5 लोग गंगनहर में डूब गए, जिनमें से दो लोगों को निकाल लिया गया. फैजान, शावेज के साथ साथ एक और युवक की तलाश जारी है. परिजनों ने गंगनहर पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है, वहीं सूचना मिलने पर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे ओर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी प्रताप सिंह का कहना है कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग पुल से छलांग लगाकर गंगनहर में नहा रहे थे, तभी अचानक गहराई में जाने के बाद ये लोग पानी मे डूब गए. जिनमें 2 लोगों को किसी तरह बचाया जा सका है. तीन लोगों का अभी कोई पता नहीं चल सका है. गोताखोरों की मदद ली जा रही है.

बहराइच में नहाते समय दो किशोरियां नदी में डूबीं, तलाश जारी : जिले के सुजौली थाना क्षेत्र में स्थित घाघरा नदी के तट पर बुधवार शाम को गांव की महिलाएं जिउतिया पूजा के लिए स्नान कर रही थीं. इस दौरान साथ में स्नान करते समय दो किशोरियां घाघरा नदी में डूब गईं. स्नान करते समय बड़खड़िया गांव निवासी सीमा (16) और लाली (14) गहरे पानी में चली गईं. आसपास के लोगों ने तलाश करने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. नदी के तट पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित है. प्रभारी निरीक्षक हरीश सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच रही है. दोनों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : CWC मेरठ के पूर्व चेयरमैन लापता ; CCTV में गंगनहर के पास आए नजर, परिजनों ने खुदकुशी की जताई आशंका - Meerut News

यह भी पढ़ें : Rajasthan : श्रीगंगानगर के गंगनहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर डटे किसान, तीन दिन से राजस्थान-पंजाब हाईवे जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.