ETV Bharat / state

कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में मची अफरा तफरी, भारी भीड़ और अव्यवस्था के चलते 5 महिलाएं बेहोश होकर गिरी - WOMEN FAINT PRADEEP MISHRAS PROGRAM

शिव पुराण कथा के दौरान कई महिलाओं की तबीयत बिगड़ी, सभी को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

Etv Bharat
कथावाचक प्रदीप मिश्रा (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 6:37 PM IST

Updated : Oct 15, 2024, 7:01 PM IST

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले में चल रही कथावाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन मंगलवार को अचानक कई महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई. जिनमें से पांच महिलाओं को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कथा स्थल पर भारी भीड़ और गर्मी की वजह से इन महिलाओं की तबीयत बिगड़ी है. हालांकि इन महिलाओं की तबीयत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

बता दें कि, जिले के जरौली गांव के निकट शिव पुराण कथा का आयोजन चल रहा है. सोमवार से शुरू हुए इस आयोजन में मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा कथा सुना रहे हैं. जिनको सुनने के लिए भारी संख्या में श्रोताओं की भीड़ उमड़ने की वजह से व्यवस्था भी कम पड़ गई है. हलांकि यहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. साथ ही एंबुलेंस आदि गाड़ियों को यहां लगाया गया है.

बताया जा रहा है कि कथा के दूसरे दिन मंगलवार को भीड़ में कई महिलाओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई. ये महिलाएं आयोजन स्थल पर ही गश खाकर गिर पड़ी. आयोजकों ने एंबुलेस बुलाकर इन पांच महिलाओं को जिला अस्पताल भिजवाया. जहां इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

वहीं बेहोश हुई महिलाओं के साथ आई परिचित महिला गुड्डी देवी ने बताया कि भीड़ और कड़ी धूप की वजह से इन महिलाओं को अचानक घबराहट महसूस हुई और ये बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. नवीन जैन ने बताया कि, इन महिलाओं की हालत खतरे से बाहर है. इनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने पहुंचा श्रद्धालु अचानक हुआ बेहोश, अस्पताल में तोड़ा दम

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले में चल रही कथावाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन मंगलवार को अचानक कई महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई. जिनमें से पांच महिलाओं को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कथा स्थल पर भारी भीड़ और गर्मी की वजह से इन महिलाओं की तबीयत बिगड़ी है. हालांकि इन महिलाओं की तबीयत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

बता दें कि, जिले के जरौली गांव के निकट शिव पुराण कथा का आयोजन चल रहा है. सोमवार से शुरू हुए इस आयोजन में मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा कथा सुना रहे हैं. जिनको सुनने के लिए भारी संख्या में श्रोताओं की भीड़ उमड़ने की वजह से व्यवस्था भी कम पड़ गई है. हलांकि यहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. साथ ही एंबुलेंस आदि गाड़ियों को यहां लगाया गया है.

बताया जा रहा है कि कथा के दूसरे दिन मंगलवार को भीड़ में कई महिलाओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई. ये महिलाएं आयोजन स्थल पर ही गश खाकर गिर पड़ी. आयोजकों ने एंबुलेस बुलाकर इन पांच महिलाओं को जिला अस्पताल भिजवाया. जहां इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

वहीं बेहोश हुई महिलाओं के साथ आई परिचित महिला गुड्डी देवी ने बताया कि भीड़ और कड़ी धूप की वजह से इन महिलाओं को अचानक घबराहट महसूस हुई और ये बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. नवीन जैन ने बताया कि, इन महिलाओं की हालत खतरे से बाहर है. इनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने पहुंचा श्रद्धालु अचानक हुआ बेहोश, अस्पताल में तोड़ा दम

Last Updated : Oct 15, 2024, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.