ETV Bharat / state

लूट व तोड़फोड़ मामले का खुलासा: हिस्ट्रीशीटर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

झालावाड़ कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से लूट मामले में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात में एक महिला आरोप भी शामिल रही.

5 loot accused arrested
हिस्ट्रीशीटर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 9:00 PM IST

झालावाड़. कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस इलाके में एक व्यापारी और उसके साथियों के साथ हुई लूटपाट एवं ऑफिस में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी है, जिसने एक साल पहले शहर में दिव्यांग व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.

शहर कोतवाली प्रभारी चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि कल सर्किट हाउस इलाके में व्यापारी के साथ हुई लूट तथा ऑफिस में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों जिसमें हिस्ट्रीशीटर विक्की उर्फ कालिया और उसके साथी विजय कश्यप, इरफान, अरशद एवं महिला आरोपी सिमरन को गिरफ्तार किया है. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित दिनेश राठौर ने एक रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया था कि शनिवार शाम को वह अपने साथी अमित चतुर्वेदी, प्रवीण चतुर्वेदी व यश चतुर्वेदी के साथ ऑफिस में बैठा हुआ था.

पढ़ें: युवक का अपहरण कर कार लूट की वारदात का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

इसी दौरान एक कार से तीन-चार युवक व एक लड़की नीचे उतरी. इनमें हिस्ट्रीशीटर विक्की कालिया भी था. जिसने रिवाल्वर निकालकर पैसों की मांग की. बदमाशों ने उनके पास रखे नगद 8 हजार रुपए व फोन पे के माध्यम से 21 हजार उनके एकाउंट में डलवा लिए. आरोपियों ने और पैसों की मांग कर उनके साथ मारपीट की. ऑफिस में तोड़फोड़ भी की. साथ ही इनके साथ में आई लड़की दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दे रही थी. रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

पढ़ें: हाईवे पर लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर विक्की उर्फ कालिया सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर विक्की के विरुद्ध आसपास के थाना इलाको में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें डकैती, मारपीट, लूटपाट, अवैध हथियार के मामले हैं. गिरफ्तार आरोपियों में अधिकतर शराब पीने व लग्जरी लाइफ जीने के आदी हैं. अपने शौक पूरा करने के लिए इन्होंने बड़ी वारदात की प्लानिंग की और दिनेश राठौर को टारगेट किया. व्यापारी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर हथियारों की नोंक पर घटना को अंजाम दिया गया.

झालावाड़. कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस इलाके में एक व्यापारी और उसके साथियों के साथ हुई लूटपाट एवं ऑफिस में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी है, जिसने एक साल पहले शहर में दिव्यांग व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.

शहर कोतवाली प्रभारी चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि कल सर्किट हाउस इलाके में व्यापारी के साथ हुई लूट तथा ऑफिस में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों जिसमें हिस्ट्रीशीटर विक्की उर्फ कालिया और उसके साथी विजय कश्यप, इरफान, अरशद एवं महिला आरोपी सिमरन को गिरफ्तार किया है. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित दिनेश राठौर ने एक रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया था कि शनिवार शाम को वह अपने साथी अमित चतुर्वेदी, प्रवीण चतुर्वेदी व यश चतुर्वेदी के साथ ऑफिस में बैठा हुआ था.

पढ़ें: युवक का अपहरण कर कार लूट की वारदात का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

इसी दौरान एक कार से तीन-चार युवक व एक लड़की नीचे उतरी. इनमें हिस्ट्रीशीटर विक्की कालिया भी था. जिसने रिवाल्वर निकालकर पैसों की मांग की. बदमाशों ने उनके पास रखे नगद 8 हजार रुपए व फोन पे के माध्यम से 21 हजार उनके एकाउंट में डलवा लिए. आरोपियों ने और पैसों की मांग कर उनके साथ मारपीट की. ऑफिस में तोड़फोड़ भी की. साथ ही इनके साथ में आई लड़की दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दे रही थी. रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

पढ़ें: हाईवे पर लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर विक्की उर्फ कालिया सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर विक्की के विरुद्ध आसपास के थाना इलाको में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें डकैती, मारपीट, लूटपाट, अवैध हथियार के मामले हैं. गिरफ्तार आरोपियों में अधिकतर शराब पीने व लग्जरी लाइफ जीने के आदी हैं. अपने शौक पूरा करने के लिए इन्होंने बड़ी वारदात की प्लानिंग की और दिनेश राठौर को टारगेट किया. व्यापारी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर हथियारों की नोंक पर घटना को अंजाम दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.