गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में 5 फीट लंबा दो अजगर मिला है. जिले के कुचायकोट प्रखंड के बघौच पुल के पास स्थित नहर के किनारे पिछले दस दिनों से दो अजगर विचरण कर रहा है. जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी, लेकिन विभाग की तरफ से कोई पहल नहीं की गई.
गोपालगंज में अजगर मिलने से दहशत: लोगों की मानें तो दोनों अजगर 5 फीट से ज्यादा लंबे हैं. वे नहर किनारे झाड़ियों में छिपे रहते हैं. कई बार लोगों ने अजगर को पानी पीते हुए देखा है. जिससे लोगों को ये डर सता रहा है कि कहीं वह हमला ना कर दे. ग्रामीण अपने बच्चों को नहर के पास नहीं जाने दे रहे हैं.
ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना: जब अजगर दिखा था, तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना कई बार वन विभाग के साथ-साथ पुलिस को दी थी, लेकिन लगभग 10 दिन से अजगर इधर से उधर घूम रहा है और वन विभाग इसपर कोई पहल नहीं कर रहा. वन विभाग के इस रवैये की वजह से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि जब कोई अनहोनी हो जाएगी, तब वन विभाग कोई कदम उठाएगी.
"वन विभाग को जल्द से जल्द अजगर को पकड़ने की कार्रवाई करनी चाहिए. वरना अजगर किसी को नुकसान पहुंचा सकता है. 10-12 दिन से अजगर इधर-उधर घूम रहा है. कई बार हमलोगों ने इसकी सूचना दी, मगर वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिससे डर का माहौल बना हुआ है"- राम सहनी, स्थानीय
पढ़ें: बेतिया में विशाल अजगर मिलने से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने किया रेस्क्यू