ETV Bharat / state

दो लोगों का अपहरण और हत्या मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, शराब बिक्री को लेकर थी रंजिश - 5 arrested in kidnap and murder

झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के बलौदा गांव में दो जनों के अपहरण और हत्या मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार शराब बिक्री को लेकर रंजिश थी.

5 arrested in kidnap and murder
अपहरण और हत्या मामले में 5 गिरफ्तार (ETV Bharat Jhunjhunu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 5:10 PM IST

Updated : May 16, 2024, 7:49 PM IST

अपहरण और हत्या मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Jhunjhunu)

झुंझुनूं. सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के बलौदा गांव में दो जनों का अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है. अपहरण, मारपीट और हत्या शराब बिक्री में रंजिश के चलते हुई है. मृतक गांव में देशी शराब की अवैध बिक्री करता था. जो शराब ठेके के संचालन में बाधा बन रहा था. इस वजह से मृतक रामेश्वर और उसके साथी जेठूराम के साथ मारपीट हुई.

सभी आरोपी गांव के शराब ठेके के सेल्समैन और उस पर काम करने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपी दीपेंद्र उर्फ चिंटू, प्रवीण कुमार, प्रवीण मेघवाल, सतीश और सुभाष को जिला स्पेशल टीम और सूरजगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि 14 मई को बलौदा गांव के रामेश्वर वाल्मीकि और उसके साथी जेठूराम का अपहरण कर एक हवेली में दो आरोपी ले गए जहां आधा दर्जन लोगों ने दोनों के हाथ पैर रस्सी से बांधकर उल्टा लटकाकर दोनो से लाठियां से मारपीट की गई.

पढ़ें: युवती के अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य की तलाश - Gang Raped A Girl In Dungarpur

रामेश्वर के साथ इन आरोपियों ने बेदर्दी से मारपीट की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद आरोपी मृतक रामेश्वर वाल्मीकि के शव को उसके घर पटक कर चले गए. मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पांच नामजद आरोपी सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी. पुलिस ने देर शाम को ही इनको डिटेन कर लिया था.

अपहरण और हत्या मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Jhunjhunu)

झुंझुनूं. सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के बलौदा गांव में दो जनों का अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है. अपहरण, मारपीट और हत्या शराब बिक्री में रंजिश के चलते हुई है. मृतक गांव में देशी शराब की अवैध बिक्री करता था. जो शराब ठेके के संचालन में बाधा बन रहा था. इस वजह से मृतक रामेश्वर और उसके साथी जेठूराम के साथ मारपीट हुई.

सभी आरोपी गांव के शराब ठेके के सेल्समैन और उस पर काम करने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपी दीपेंद्र उर्फ चिंटू, प्रवीण कुमार, प्रवीण मेघवाल, सतीश और सुभाष को जिला स्पेशल टीम और सूरजगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि 14 मई को बलौदा गांव के रामेश्वर वाल्मीकि और उसके साथी जेठूराम का अपहरण कर एक हवेली में दो आरोपी ले गए जहां आधा दर्जन लोगों ने दोनों के हाथ पैर रस्सी से बांधकर उल्टा लटकाकर दोनो से लाठियां से मारपीट की गई.

पढ़ें: युवती के अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य की तलाश - Gang Raped A Girl In Dungarpur

रामेश्वर के साथ इन आरोपियों ने बेदर्दी से मारपीट की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद आरोपी मृतक रामेश्वर वाल्मीकि के शव को उसके घर पटक कर चले गए. मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पांच नामजद आरोपी सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी. पुलिस ने देर शाम को ही इनको डिटेन कर लिया था.

Last Updated : May 16, 2024, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.