झुंझुनूं. सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के बलौदा गांव में दो जनों का अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है. अपहरण, मारपीट और हत्या शराब बिक्री में रंजिश के चलते हुई है. मृतक गांव में देशी शराब की अवैध बिक्री करता था. जो शराब ठेके के संचालन में बाधा बन रहा था. इस वजह से मृतक रामेश्वर और उसके साथी जेठूराम के साथ मारपीट हुई.
सभी आरोपी गांव के शराब ठेके के सेल्समैन और उस पर काम करने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपी दीपेंद्र उर्फ चिंटू, प्रवीण कुमार, प्रवीण मेघवाल, सतीश और सुभाष को जिला स्पेशल टीम और सूरजगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि 14 मई को बलौदा गांव के रामेश्वर वाल्मीकि और उसके साथी जेठूराम का अपहरण कर एक हवेली में दो आरोपी ले गए जहां आधा दर्जन लोगों ने दोनों के हाथ पैर रस्सी से बांधकर उल्टा लटकाकर दोनो से लाठियां से मारपीट की गई.
रामेश्वर के साथ इन आरोपियों ने बेदर्दी से मारपीट की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद आरोपी मृतक रामेश्वर वाल्मीकि के शव को उसके घर पटक कर चले गए. मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पांच नामजद आरोपी सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी. पुलिस ने देर शाम को ही इनको डिटेन कर लिया था.