ETV Bharat / state

धौलपुर में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 2 लाख की लूट, 5 आरोपी गिरफ्तार - Loot in Dholpur - LOOT IN DHOLPUR

Accused arrested of Loot in Dholpur, धौलपुर में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 2 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

लूट के 5 आरोपी गिरफ्तार
लूट के 5 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 9:26 PM IST

धौलपुर. जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह पूर्व हुई फाइनेंसकर्मी से लूटपाट की घटना का खुलासा किया है. घटना में लिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिन्हें अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा.

कंचनपुर थाना एसएचओ शैतान सिंह ने बताया कि 24 जून की दोपहर को बाड़ी रोड के गुजर्रा गांव के पास फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूटपाट की थी. इसमें फाइनेंस कर्मी के थैले को आरोपी छीन कर ले गए थे. थैले में फाइनेंस की वसूली गई दो लाख 5 हजार रुपए नकदी के साथ टैबलेट और अन्य सामान रखा हुआ था. ऐसे में फाइनेंस कर्मचारियों की रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले से धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया.

पढ़ें. हथियारों से लैस लुटेरों ने शराब की दुकान को बनाया निशाना, 3 लाख की शराब लूटी - loot in dudu

रेकी के बाद हुई फाइनेंस कर्मचारी से लूट : एसएचओ शैतान सिंह ने बताया कि डीएसटी टीम के कांस्टेबल रूपिंदर ने सोमवार की देर शाम सूचना दी कि फाइनेंस कर्मचारी से हुई लूटपाट की घटना में गुजर्रा गांव के योगेश पुत्र गजराज कुशवाह का हाथ है. इस पर पुलिस टीम ने गुजर्रा गांव पहुंच योगेश कुशवाह को गिरफ्त में लिया, जिसने पूछताछ में बताया कि उसने धर्मवीर निवासी बदरेठा के कहने पर रेकी की थी. इस पर पुलिस टीम ने डीएसटी टीम को साथ लेकर बदरेठा पहुंच आरोपी धर्मवीर पुत्र सुरेशचंद कुशवाह को गिरफ्त में लिया.

उसने पूछताछ में बताया कि उसने फाइनेंस कर्मचारी से लूटपाट की है, जिसमें उसके साथ बसेड़ी के अतरसूमा निवासी रामू पुत्र विरोधी कुशवाह, गूलर का पुरा निवासी राजकुमार पुत्र विजेन्द्र कुशवाह और दिनेश पुत्र वैद्यनाथ कुशवाह शामिल है. इस पर कंचनपुर थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बसेड़ी के अतरसुमा और गूलर का पुरा पहुंच तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों से फाइनेंस कर्मचारी से भी लूटपाट की घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है.

धौलपुर. जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह पूर्व हुई फाइनेंसकर्मी से लूटपाट की घटना का खुलासा किया है. घटना में लिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिन्हें अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा.

कंचनपुर थाना एसएचओ शैतान सिंह ने बताया कि 24 जून की दोपहर को बाड़ी रोड के गुजर्रा गांव के पास फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूटपाट की थी. इसमें फाइनेंस कर्मी के थैले को आरोपी छीन कर ले गए थे. थैले में फाइनेंस की वसूली गई दो लाख 5 हजार रुपए नकदी के साथ टैबलेट और अन्य सामान रखा हुआ था. ऐसे में फाइनेंस कर्मचारियों की रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले से धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया.

पढ़ें. हथियारों से लैस लुटेरों ने शराब की दुकान को बनाया निशाना, 3 लाख की शराब लूटी - loot in dudu

रेकी के बाद हुई फाइनेंस कर्मचारी से लूट : एसएचओ शैतान सिंह ने बताया कि डीएसटी टीम के कांस्टेबल रूपिंदर ने सोमवार की देर शाम सूचना दी कि फाइनेंस कर्मचारी से हुई लूटपाट की घटना में गुजर्रा गांव के योगेश पुत्र गजराज कुशवाह का हाथ है. इस पर पुलिस टीम ने गुजर्रा गांव पहुंच योगेश कुशवाह को गिरफ्त में लिया, जिसने पूछताछ में बताया कि उसने धर्मवीर निवासी बदरेठा के कहने पर रेकी की थी. इस पर पुलिस टीम ने डीएसटी टीम को साथ लेकर बदरेठा पहुंच आरोपी धर्मवीर पुत्र सुरेशचंद कुशवाह को गिरफ्त में लिया.

उसने पूछताछ में बताया कि उसने फाइनेंस कर्मचारी से लूटपाट की है, जिसमें उसके साथ बसेड़ी के अतरसूमा निवासी रामू पुत्र विरोधी कुशवाह, गूलर का पुरा निवासी राजकुमार पुत्र विजेन्द्र कुशवाह और दिनेश पुत्र वैद्यनाथ कुशवाह शामिल है. इस पर कंचनपुर थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बसेड़ी के अतरसुमा और गूलर का पुरा पहुंच तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों से फाइनेंस कर्मचारी से भी लूटपाट की घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.