शिमला: हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है. दूर-दराज और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाले क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. कई बार सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के न होने के कारण लोगों को निजी हॉस्पिटल की तरफ भी रुख करना पड़ता है.
चंबा जिले के चुराह से बीजेपी विधायक ने मानसून सत्र के दौरान सरकार से सवाल पूछा था कि पिछले 2 सालों के दौरान 31.07.2024 तक प्रदेश में कितने डॉक्टरों की भर्ती की गई. उन्होंने सरकार से इशका जिला और अस्पतालवार ब्यौरा मांगा था. इसके साथ ही उन्होंने जिला चम्बा में नए चिकित्सकों की नियुक्ति और नागरिक अस्पताल तीसा में कब तक सभी चिकित्सकों के पद भर दिए जाएंगे इसे लेकर भी सवाल पूछा था.
सरकार ने अपने जवाब में कहा कि पिछले 2 सालों में 31.07.2024 तक प्रदेश में सरकार ने 498 चिकित्सकों (MBBS as well as MO Specialists) की भर्ती की है. इस अवधि के दौरान जिला चम्बा में 25 नए चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है. साथ ही प्रदेशभर में डॉक्टरों के 498 पद भरे हैं.
जिला | डॉक्टरों के पद |
बिलासपुर | 25 |
चंबा | 49 |
हमीरपुर | 38 |
कांगड़ा | 68 |
किन्नौर | 16 |
कुल्लू | 25 |
लाहौल स्पीति | 4 |
मंडी | 94 |
शिमला | 61 |
सिरमौर | 60 |
सोलन | 37 |
ऊना | 21 |
कुल | 498 |
ऐसा है हिमाचल का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर
बता दें कि हिमाचल की सत्तर लाख की आबादी के लिए अगर इन्फ्रास्ट्रक्चर देखा जाए तो हिमाचल प्रदेश में आईजीएमसी शिमला, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा, डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन, नेरचौक मेडिकल कॉलेज, डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के तौर पर सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं. इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर में एमएमयू मेडिकल कॉलेज सोलन जिला के कुमारहट्टी में है. बिलासपुर में एम्स फंक्शनल हो चुका है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 115 सिविल अस्पताल हैं. कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर्स की संख्या 104, प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स की संख्या 580 व ईएसआई औषधालयों की संख्या 16 है.
अन्य बड़े संस्थानों की बात की जाए तो हिमाचल में राजधानी शिमला में राज्य स्तरीय मातृ व शिशु कल्याण अस्पताल है. रीजनल कैंसर सेंटर भी शिमला में है. जोनल अस्पतालों की बात की जाए तो शिमला में डीडीयू अस्पताल सहित हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, सोलन, धर्मशाला, चंबा, ऊना, रिकांगपिओ में जोनल अस्पताल हैं. शिमला के चम्याणा में सुपर स्पेशिएलिटी हेल्थ इंस्टीट्यूट को फंक्शनल हो चुका है.
ये भी पढ़े: शिमला में चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ी, J&K निवासी से 460 ग्राम चिट्टा बरामद