बेरीनाग: उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के थल इलाके में गुरुवार पांच दिसंबर को बड़ा हादसा हो गया. यहां रामगंगा नदी के किनारे गए 42 साल के व्यक्ति का पैर फिसल गया. सब कुछ इतना तेजी से हुआ कि व्यक्ति को संभलने का मौका भी नहीं मिला और रामगंगा नदी में बह गया.
जानकारी के मुताबिक मृतक की शिनाख्त 42 साल के सुनील चंद्र जोशी पुत्र मोहन चंद्र जोशी निवासी मस्मोली गांव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सुनील चंद्र जोशी रामगंगा और कोकिला नदी के संगम पर हाथ मुंह धो रहा था. तभी सुनील जोशी का पैर फिसल गया और वो सीधे नदी में जा गिरा.
सुनील जोशी का शव घटना स्थल से करीब 700 मीटर दूर गहरे पानी में पत्थरों से बीच अटक गया था. बताया जा रहा है कि पत्थरों की चोट और नदी के अत्य अधिक ठंडे पानी की वजह से सुनील जोशी की मौत हो गई. कुछ लोगों ने पुल के नीचे लाश को बहते देखा था. पानी में गोता लगाकर प्रकाश सिंह पानू ने शव को कुछ लोगों की मदद से बाहर निकाला.
थल थाने के उप निरीक्षक दिनेश शर्मा के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से निकाली गई लाश की शिनाख्त की. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम सीएचसी बेरीनाग भेजा. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
पढ़ें---