नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में कार्यरत दास कैडर के अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है. सर्विसेज विभाग की ओर से दो दिन पहले 21 अगस्त को ग्रेड-1 के 42 अधिकारियों का तबादला किया गया था. वहीं, अब ग्रेड 2 से लेकर ग्रेड 3 और ग्रेड 4 के 42 अधिकारियों व कर्मचारियों की बड़े लेवल पर ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है.
सेवाएं विभाग की ओर से जारी इन आदेशों में 21 अधिकारी ग्रेड-2 असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर लेवल के अधिकारी शामिल हैं. जबकि, 21 सीनियर और जूनियर असिस्टेंट कर्मचारी हैं, जो ग्रेड 3 और ग्रेड 4 के हैं.
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर्स का इन विभागों में तबादला: आदेशों के मुताबिक, सर्विसेज विभाग की ओर से जिन 21 असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर्स (एएसओ) का तबादला किया गया है. उन सभी में से ज्यादातर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, एजुकेशन विभाग, प्रिंसिपल अकाउंट ऑफिस (पीएओ), कोऑपरेटिव, ट्रांसपोर्ट, आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, माप एवं तोल विभाग, ट्रेड एंड टैक्स विभाग और सर्विसेज विभाग में पोस्टिंग हुई है.
ग्रेड 3 के सीनियर असिस्टेंट का इन विभागों में तबादला: ग्रेड 3 के जिन सीनियर असिस्टेंट का ट्रांसफर किया गया है, उन सभी को शिक्षा, सामान्य प्रशासनिक विभाग, ट्रेनिंग एवं टेक्निकल एजुकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ सेंसस ऑफिस से ट्रांसफर कर परिवहन विभाग और जीएडी (पीडब्ल्यूडी) में भेजा गया है.
ग्रेड 4 के कर्मचारियों का इन विभागों में तबादला: ग्रेड 4 के 14 कर्मचारियों का भी तबादला किया गया है जिनको लैंड एंड बिल्डिंग, लोकायुक्त कार्यालय, सर्विसेज, सामान्य प्रशासनिक विभाग, सतर्कता निदेशालय, गृह विभाग, गुरु नानक आई सेंटर और अन्य विभागों में भेजा गया है. सर्विस विभाग की ओर से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग आर्डर को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.
- ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के शिक्षा, फूड एंड सप्लाई विभाग के ग्रेड 1 अफसरों का बड़े लेवल पर तबादला, देखें लिस्ट
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के शिक्षा, फूड एंड सप्लाई विभाग के अलावा अन्य विभागों में कार्यरत ग्रेड 1 के अधिकारियों का भी गत बुधवार को बड़े स्तर पर ट्रांसफर किया गया था. इनमें सबसे ज्यादा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के 18 और शिक्षा विभाग के 17 अधिकारी शामिल रहे थे. वहीं, अन्य का भी दूसरे विभागों में तबादला किया गया जिनको परिवहन विभाग में भेजा गया था.