नई दिल्लीः बवाना के पास मुनक नहर टूटने के बाद जहां एक ओर नहर के मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर नहर का पानी खाली होने के बाद इस नहर से कई राज भी खुल रहे हैं. कई ऐसे राज जो वर्षो पहले इस नहर में दफन हो गए थे वो अब सामने आ रहे हैं.
लगभग चार साल पहले चालक समेत गायब हुई स्विफ्ट डिजायर कार मुनक नहर में खेड़ा गांव के पास मिली. कार में एक नर कंकाल भी मिला है. हालांकि लंबे समय से पानी में रहने के कारण कार की बॉडी गल चुकी है. पुलिस ने क्रेन से कार को नहर से बाहर निकाला, जिसके बाद स्विफ्ट डिजायर कार में नर कंकाल भी मिला. हालांकि पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए नर कंकाल को अस्पताल भिजवा दिया.
पुलिस ने जब अपनी छानबीन की फेहरिस्त में कार मालिक के परिजन से संपर्क किया, तब जाकर खुलासा हुआ कि चालक व कार 30 सितंबर 2020 से लापता हैं. उस दिन रात 11:30 बजे के करीब अंतिम बार बात हुई थी, तब उन्होंने बताया था कि द्वारका में सवारी छोड़कर घर पहुंच रहे हैं. विजय विहार पुलिस थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
डीएनए टेस्ट कराएगी पुलिस
नर कंकाल की पहचान के लिए पुलिस डीएनए टेस्ट कराएगी. पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान यह सामने आया है कि यह गाड़ी विनोद के नाम से पंजीकृत है. पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर विनोद के बेटे रवि से सैंपल देने के लिए कहा है. डीएनए रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा कि में मिला कंकाल किसका है. मिली जानकारी के अनुसार गाद से भरी कार से एक पर्स मिला है. पर्स में एक निजी कंपनी में काम करने वाले दीपक का विजिटिंग कार्ड भी मिला है. हालांकि रवि ने बताया कि पिता पर्स नहीं रखते थे. कार में पुलिस को एक मोबाइल भी मिला है, लेकिन रवि ने बताया कि मोबाइल उनके पिता का नहीं है. ऐसे में अब पुलिस के सामने यह बड़ी चुनौती है कि यह नरकंकाल किसका है इसके बारे में पता लगाया जा सके.
पुलिस का कहना है कि कार में मिले कपड़ों के आधार पर पहचान की गई है. कपड़ों के आधार पर परिजनों ने उनकी पहचान की, और इस कंकाल की पहचान विनोद के रूप में हुई है. शव की पहचान के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है. विनोद कुमार के बेटे रवि ने बताया कि अंतिम संस्कार कर दिया गया है. फिल्हाल पुलिस ने अब डीएनए टेस्ट कराने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के दो इलाकों में 12 से ज्यादा राउंड फायरिंग, लाजपत नगर में एक को गोली लगी, जनता मजदूर कॉलोनी में महिला घायल