डीग . मंगलवार रात को करीब 10:30 बजे डीग जिले के कामां कस्बे में उपखंड कार्यालय के पास पुलिस की एक अनियंत्रित गाड़ी की चपेट में आने से एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य लोग भी इस गाड़ी के चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. घटना के बाद मोहल्ले वासियों ने सड़क पर जाम लगा दिया. कामां थानाधिकारी मनीष शर्मा ने मौके पर पहुंचकर व समझाइश कर जाम खुलवाया. फिलहाल बच्चे का शव कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
कामां कस्बा के धीमर मोहल्ला निवासी गोरधन ने बताया कि उसकी पुत्री शोभा हसनपुर हरियाणा से शादी में सम्मिलित होने के लिए कामां आई हुई थी. देर रात को शोभा का चार वर्षीय पुत्र कृष्णा घर के बाहर सड़क किनारे खेल रहा था. इस दौरान पुलिस की अनियंत्रित 112 गाड़ी ने 4 वर्षीय बालक कृष्णा को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वाहन चालक वहां से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें : गाय को बचाने के चक्कर में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 15 लोग घायल - tractor trolley overturned in deeg
कामां थानाधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि मृत बालक के परिजनों ने पुलिस की 112 गाड़ी से दुर्घटना होना बताया है. मामले की जांच की जा रही है. 112 गाड़ी किस थाने की थी, इसका पता भी लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : परिजनों की अस्थि विसर्जन करने बाइक पर गए थे युवक, वापसी में जीप ने मारी टक्कर, दोनों की हुई मौत - bikers died in road accident