ETV Bharat / state

Rajasthan: चप्पल बनी 4 लोगों की मौत की वजह, मजदूरी के लिए गुजरात गया था परिवार

अलवर से गुजरात गए एक परिवार के 4 लोगों की मौत नहर में डूबने से हो गई. जानिए चप्पल क्यों बनी मौत का कारण ?

नहर में डूबे परिवार के 4 लोग
नहर में डूबे परिवार के 4 लोग (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2024, 4:04 PM IST

अलवर : जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के उछर गांव निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की गुजरात के कच्छ जिले में नहर में डूबने से मौत हो गई. ये लोग गुजरा​त में कपास के खेत में काम करने के लिए गए थे. जानकारी के अनुसार कपास तोड़ते समय एक बालक का संतुलन बिगड़ने से वह नहर में डूबने लगा. बालक को बचाने के प्रयास में बाकी परिवार के चार लोगों की भी डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गुजरात सरकार के मंत्रियों ने मामले की जानकारी राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को दी. इस घटना की सूचना लगते ही गांव में मातम छा गया.

चप्पल निकालने के चक्कर में डूबे सभी : लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी उमाशंकर शर्मा ने बताया कि गुजरात में एक नहर में चार लोगों के डूबने की सूचना मिली है. घटना सोमवार की है. अभी शव लक्ष्मणगढ़ नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के उछर गांव निवासी एक परिवार कपास के खेत में काम करने के लिए गुजरात के कच्छ जिले में गया था. वहां परिवार के एक बालक का संतुलन बिगड़ने से वह नहर में गिर गया. बालक को नहर में डूबते देख महिला ने खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों को बुलाया. बाद में बालक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. बालक को बचाने के दौरान महिला की चप्पल पानी में रह गई. चप्पल को निकालने के लिए महिला नहर में दुबारा उतरी, इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में डूबने लगी. महिला को बचाने के लिए शब्बीर नहर में कूद गया, लेकिन नहर में पानी ज्यादा होने के कारण वो भी नहर में डूबने लगा. दोनों को बचाने के लिए शेर सिंह भी नहर में कूदा, लेकिन वह भी डूब गया. परिवार के तीन सदस्यों को पानी में डूबता देख नाबालिग अनुजा भी नहर में कूद गई और सभी लोग गहरे पानी में डूब गए.

इसे भी पढ़ें- भैंस को निकालने नदी में उतरे दो युवकों की डूबने से मौत

आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों को घटना की जानकारी मिलने पर बचाव के लिए नहर की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक सभी लोग डूब चुके थे. वहां मौजूद लोगों ने मृतकों की तलाश की और घटना की सूचना पुलिस को दी. प्रशासन ने गोताखोरों के सहयोग से चारों मृतकों के शवों को नहर से बाहर निकाला. सभी शवों को स्थानीय सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. गौरतलब है कि परिवार के भरण पोषण के लिए लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के लोग पंजाब व गुजरात की तरफ मजदूरी के लिए जाते हैं.

अलवर : जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के उछर गांव निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की गुजरात के कच्छ जिले में नहर में डूबने से मौत हो गई. ये लोग गुजरा​त में कपास के खेत में काम करने के लिए गए थे. जानकारी के अनुसार कपास तोड़ते समय एक बालक का संतुलन बिगड़ने से वह नहर में डूबने लगा. बालक को बचाने के प्रयास में बाकी परिवार के चार लोगों की भी डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गुजरात सरकार के मंत्रियों ने मामले की जानकारी राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को दी. इस घटना की सूचना लगते ही गांव में मातम छा गया.

चप्पल निकालने के चक्कर में डूबे सभी : लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी उमाशंकर शर्मा ने बताया कि गुजरात में एक नहर में चार लोगों के डूबने की सूचना मिली है. घटना सोमवार की है. अभी शव लक्ष्मणगढ़ नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के उछर गांव निवासी एक परिवार कपास के खेत में काम करने के लिए गुजरात के कच्छ जिले में गया था. वहां परिवार के एक बालक का संतुलन बिगड़ने से वह नहर में गिर गया. बालक को नहर में डूबते देख महिला ने खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों को बुलाया. बाद में बालक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. बालक को बचाने के दौरान महिला की चप्पल पानी में रह गई. चप्पल को निकालने के लिए महिला नहर में दुबारा उतरी, इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में डूबने लगी. महिला को बचाने के लिए शब्बीर नहर में कूद गया, लेकिन नहर में पानी ज्यादा होने के कारण वो भी नहर में डूबने लगा. दोनों को बचाने के लिए शेर सिंह भी नहर में कूदा, लेकिन वह भी डूब गया. परिवार के तीन सदस्यों को पानी में डूबता देख नाबालिग अनुजा भी नहर में कूद गई और सभी लोग गहरे पानी में डूब गए.

इसे भी पढ़ें- भैंस को निकालने नदी में उतरे दो युवकों की डूबने से मौत

आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों को घटना की जानकारी मिलने पर बचाव के लिए नहर की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक सभी लोग डूब चुके थे. वहां मौजूद लोगों ने मृतकों की तलाश की और घटना की सूचना पुलिस को दी. प्रशासन ने गोताखोरों के सहयोग से चारों मृतकों के शवों को नहर से बाहर निकाला. सभी शवों को स्थानीय सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. गौरतलब है कि परिवार के भरण पोषण के लिए लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के लोग पंजाब व गुजरात की तरफ मजदूरी के लिए जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.