शिमला: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को आई तबाही से लोग सहम गए हैं. कुल्लू, मंडी, और शिमला जिले में बादल फटने के साथ प्रदेश के अन्य जिलों में बीती रात भारी बारिश हुई है. इस कारण जान-माल को काफी नुकसान पहुंचा है. निजी और सरकारी संपत्ति को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा है.
हिमाचल प्रदेश डिजास्टर मैनेजमेंट ने गुरुवार शाम चार बजे आपदा को लेकर तीन जिलों कुल्लू, शिमला और मंडी का आंकड़ा जारी किया है. तीनों जिलों में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 49 लोग अभी भी लापता हैं. वहीं, मंडी जिले में भारी बारिश के अलर्ट को लेकर शुक्रवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. यह आदेश मंडी के डीसी ने जारी किए हैं.
कुल्लू जिले में 9 लोग अब भी लापता
हिमाचल प्रदेश डिजास्टर मैनेजमेंट के जारी आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में अलग-अलग जगहों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं. इससे पार्वती और ब्यास नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. आपदा के बाद 9 लोग अब भी लापता हैं जिनको ढूंढने के लिए प्रशासन का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. वहीं, एक शख्स की मौत हो गई है. जिले में NH समेत 3 सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद हैं. इसके अलावा 11 घर और 3 पुल बह गए हैं. कुल्लू जिले में निरमंड और मलाणा में बादल फटने के कारण ये नुकसान हुआ है.
मंडी में 3 लोगों की हुई मौत
हिमाचल प्रदेश डिजास्टर मैनेजमेंट के जारी आंकड़ों के मुताबिक मंडी जिले में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 7 लोग अब भी लापता हैं और एक शख्स घायल है. जिले में तहसील पधर में बादल फटने के बाद तबाही का मंजर नजर आया. फ्लैश फ्लड से मंडी में ब्यास नदी और सुकेती खड्ड उफान पर हैं. वहीं, करीब 4 घरों को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा एक सड़क मार्ग बंद है. लापता लोगों के सर्च ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है.
शिमला में 33 लोग अब भी लापता
शिमला जिले के रामपुर में बादल फटने से 33 लोग लापता हैं. यह आंकड़ा डिजास्टर मैनेजमेंट ने जारी किया है. जिले में एक सड़क मार्ग बंद है. 5 घरों को नुकसान पहुंचा है. लापता लोगों को ढूंढने में एनडीआरएफ, होमगार्ड और आईटीबीपी के जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है. फ्लैश फ्लड में 1 जेसीबी और 3 वाहनों के बहने की जानकारी है.