श्रीगंगानगर. जिले में पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. एक सटोरिया भागने में कामयाब हो गया. इन सटोरियों से लाखों का हिसाब-किताब, लैपटॉप, मोबाइल आदि बरामद किए गए हैं.
श्रीगंगानगर पुलिस ने एसपी गौरव यादव के निर्देशों पर बीती रात अलग-अलग थाना क्षेत्र में टीमें गठित कर अवैध क्रिकेट सट्टे के खिलाफ एक अभियान चलाया और कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने चार क्रिकेट बुकी पकड़े और लाखों का हिसाब-किताब बरामद किया है. इस कार्रवाई के दौरान अन्य बुकी संचालकों में हड़कंप मच गया.
पढ़ें: आईपीएल का सट्टेबाज दबोचा, 76 लाख का हिसाब बरामद, पूछताछ में जुटी पुलिस - Police Caught IPL Bookie
एसपी गौरव यादव ने बताया कि जिला विशेष टीम ने आईपीएल मैचों के चलते क्रिकेट सटोरियों के बारे में जानकारी जुटाई और संबंधित पुलिस थाना से समन्वय स्थापित कर सहायक पुलिस अधीक्षक शहर बी. आदित्य के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा कार्रवाई की गई. पहली कार्रवाई पदमपुर पुलिस थाना इलाके में की गई. यहां आरोपी रविकुमार को वार्ड नं 2 से गिरफ्तार है. उसके कब्जे से एक लैपटॉप, एक टेबलेट, पांच मोबाइल फोन, दो रजिस्टर क्रिकेट बुकी का हिसाब-किताब, एक एलईडी, एक सेटअप बाक्स, चार रिमोट, एक मोडेम, एक कैलकुलेटर, एक मोबाइल चार्जर व अन्य सामान बरामद किया गया.
दूसरी कार्रवाई श्रीगंगानगर की जवाहरनगर पुलिस थाना की टीम ने इंद्रा कॉलोनी निवासी राजेन्द्र छाबड़ा पर की. वह क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहा था. हालांकि पुलिस को देखकर वह मौके से भाग निकला. आरोपी के ठिकाने पर 5 मोबाइल फोन, एक रजिस्टर हिसाब-किताब व अन्य क्रिकेट बुकी सामग्री जब्त की गई. तीसरी कार्रवाई भी इसी थाना क्षेत्र में की गई. इसमें रोहित उर्फ रूबी निवासी शिव कलोनी, मोहित सोनी निवासी अशोक नगर को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से दो मोबाईल फोन, 1000 रुपए नकद, एक एलईडी, एक सीपीयू, एक सेटअप बाक्स, रिमोट और दो रजिस्टर हिसाब किताब के बरामद किए गए.
चौथी कार्रवाई श्रीगंगानगर की कोतवाली पुलिस थाना की टीम ने की. यहां से गौरव मिढ्ढा निवासी प्रेम नगर से चार मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, चार रजिस्टर, एक कैलकुलेटर, एक एलईडी, एक डिश सेटअप बाक्स, 1100 रुपए नगद व अन्य क्रिकेट बुकी सामग्री बरामद की गई. एसपी गौरव यादव ने बताया कि सभी आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगामी समय में भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी.