कुचामनसिटी. डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस द्वारा एरिया डोमिनेशन के तहत चलाए गए एक दिवसीय विशेष अभियान के दौरान कुल 67 वांछित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई. अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए 39 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. 5 स्थाई व 12 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार करते हुए कुल 63 वारंटों का निस्तारण किया गया. साथ ही टॉप-10 में चिह्नित दो वांछित अपराधियों सहित कुल 4 अपराधियों गिरफ्तार को किया गया.
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने इस अभियान के तहत जिले की कुल 52 पुलिस टीमों का गठन किया और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए 182 स्थानों पर दबिशें दी. इस दौरान 4 प्रकरण आबाकरी, जुआ व आर्म्स एक्ट के दर्ज किए गए. एसपी मीणा ने एरिया डोमिनेशन के तहत जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारीगण एवं थानाधिकारीगण को निर्देशित कर अल-सुबह ही अपराधों की रोकथाम और वांछित अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी. इस अभियान के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों में लाडनूं पुलिस थाना के अन्तर्गत मो. आबाद पुत्र मो. अयूब पंवार को 138 एनआई एक्ट प्रकरण के तहत गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें: बड़ी कार्रवाई : 328 पुलिस टीमों ने कई हिस्ट्रीशीटर सहित 797 अपराधी दबोचा - Action Against Crime
जसवंतगढ़ पुलिस थाने के अन्तर्गत कानाराम पुत्र गणपतराम को गिरफ्तारी वारंट से पकड़ा गया और सुखदेवाराम (40) पुत्र लिछमण राम जाट को भी गिरफ्तारी वारंट से पकड़ा गया. इनके अलावा मौलासर पुलिस थानान्तर्गत 5, गच्छीपुरा से 1, पीलवा थाने के 6, चितावा से 1, मारोठ से 1, खुनखुना से 8, नावां शहर से 2, डीडवाना से 11 और कुचामनसिटी थाने से 7 आरोपियों को पकड़ा गया है.