जयपुर. लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ मतदाता और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगता वाले मतदाताओं के होम वोटिंग का दौर जारी है. होम वोटिंग में 25 हजार 682 बुजुर्ग और 8 हजार 666 दिव्यांग मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं. वहीं चुनाव कार्य में नियुक्त 3.88 लाख अधिकारी और कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्रों /ईडीसी से मतदान की व्यवस्था की गई है जिसके तहत अब तक 5 दिन में 77 हजार 308 मत डाले गए हैं.
लोक सभा चुनाव की ड्यूटी में लगे कार्मिकों, पुलिस अधिकारियों के लिए सभी जिलों में फेसिलिटेशन सेंटर्स बनाए गए हैं. जहां अब तक 39 हजार 435 पुलिसकर्मी, 10 हजार 805 आरएसी, 522 जीआरपी, 28 हजार 905 मतदान कर्मी और 12 प्राइवेट ( ड्राइवर्स ) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों और अन्य जिलों में चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं. इन केंद्रों पर 18 अप्रैल तक पहले चरण और 25 अप्रैल तक दूसरे चरण के लोक सभा क्षेत्रों में मतदान किया जा सकेगा. साथ ही निर्देश दिए हैं कि इन सुविधा केन्द्रों के अलावा सभी रिटर्निंग अधिकारी स्वयं के कार्यालय में एक सुविधा केंद्र स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे.
पढ़ें: पहले चरण के तहत होम वोटिंग और फैसिलिटेशन सेंटर्स पर डाले जा रहे वोट - Lok Sabha Election 2024
वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों के लिए पात्र 36 हजार 558 पात्र मतदाताओं के फॉर्म स्वीकृत किए गए हैं. इनमें 27 हजार 443 वरिष्ठ नागरिक और 9 हजार 115 दिव्यांग शामिल हैं. विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के जरिए उनका मतदान करवा रहे हैं. पहले चरण के लोकसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए मतदान की प्रक्रिया 5 से 13 अप्रैल तक चलेगी. किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित रहने या वोट डालने से वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा. उन्होंने बताया कि अब तक 388 मतदाता ऐसे हैं जिनका निधन हो चुका है, जबकि 1009 मतदाता घर पर नहीं मिले हैं. अनुपस्थित मिले मतदाताओं के मतदान दल 15-16 अप्रैल को मतदान कराने के लिए दोबारा जाएगा.