ETV Bharat / state

सूर्यगढ़ा नगर परिषद से 33 सफाईकर्मियों को निकाला, मजदूरों ने की फिर से बहाल करने की मांग - 33 सफाई कर्मियों की गई नौकरी

लखीसराय के सूर्यगढ़ा नगर परिषद में सफाई का काम देखने वाली एजेंसी ने 33 मजदूरों को काम से निकाल दिया है. इसके बाद से सभी मजदूर काफी परेशान हैं और शुक्रवार को जिलाधिकारी के पास फिर से उन सब लोगों को काम पर रखने को लेकर अनुरोध करने गए थे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2024, 5:53 PM IST

लखीसराय : बिहार के लखीसराय के सूर्यगढ़ा नगर परिषद में साफ-सफाई का काम करने वाली एजेंसी ने 33 सफाईकर्मियों को अचानक एक फरवरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसको लेकर सभी सफाईकर्मियों में आक्रोश है. यही कारण है कि सभी लोग लखीसराय समाहरणालय पहुंचे हुए थे. निकाले गए सफाईकर्मियों ने बताया कि वेलोग पिछले दो-ढाई साल से सूर्यगढ़ा नगर परिषद के तहत सफाईकर्मी का काम कर रहे थे.

33 सफाईकर्मियों को काम से निकाला : काम से निकाले जाने के बाद सभी 33 सफाई कर्मियों ने लखीसराय के जिलाधिकारी को फिर से बहाली लेने का अनुरोध पत्र दिया है. सफाईकर्मी संजीव कुमार ने बताया कि पिछले दो साल से अधिक समय से काम कर रहे थे. अचानक सूचना मिली कि 31 जनवरी से आपलोगों को हटाया गया है. इस बात की जानकारी हेड सफाईकर्मी ठेकेदार रिंकु कुमार सिंह और कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार रोहित ने दी. हमलोग पिछले दो दिन से वापस लेने की बात कर रहे थे, लेकिन किसी प्रकार की बात बनती नजर नहीं आई.

"हमलोग सूर्यगढ़ा नगर परिषद में सफाईकर्मी का काम करते हैं. पिछले दो साल से नगर परिषद में सेवा दे रहे थे. अचानक बिना किसी सूचना के 31 जनवरी को हमलोगों को निकाल दिया गया. इसको लेकर हमलोग जिला अधिकारी को पत्र सौंपाने के लिए आए थे." - राजा मलिक, सफाईकर्मी

क्या कहते हैं अधिकारी : इस संबध में सूर्यगढ़ा नगर परिषद पदाधिकारी राकेश कुमार रोहित ने बताया कि सफाईकर्मी की जो बहाली हुई है, कितनी की राशि निकाली गई, कितना मजदूर काम कर रहे. इसके बारे में साफ शब्दो में कहा कि इसकी जानकारी नहीं है और ना ही नगर परिषद में काम कर रहे मजदूरों को निकालने की बात कही.

ये भी पढ़ें : वेतन नहीं मिलने से नाराज दानापुर नगर परिषद के दैनिक सफाई कर्मी हड़ताल पर, कूड़ों का लगा अंबार

लखीसराय : बिहार के लखीसराय के सूर्यगढ़ा नगर परिषद में साफ-सफाई का काम करने वाली एजेंसी ने 33 सफाईकर्मियों को अचानक एक फरवरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसको लेकर सभी सफाईकर्मियों में आक्रोश है. यही कारण है कि सभी लोग लखीसराय समाहरणालय पहुंचे हुए थे. निकाले गए सफाईकर्मियों ने बताया कि वेलोग पिछले दो-ढाई साल से सूर्यगढ़ा नगर परिषद के तहत सफाईकर्मी का काम कर रहे थे.

33 सफाईकर्मियों को काम से निकाला : काम से निकाले जाने के बाद सभी 33 सफाई कर्मियों ने लखीसराय के जिलाधिकारी को फिर से बहाली लेने का अनुरोध पत्र दिया है. सफाईकर्मी संजीव कुमार ने बताया कि पिछले दो साल से अधिक समय से काम कर रहे थे. अचानक सूचना मिली कि 31 जनवरी से आपलोगों को हटाया गया है. इस बात की जानकारी हेड सफाईकर्मी ठेकेदार रिंकु कुमार सिंह और कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार रोहित ने दी. हमलोग पिछले दो दिन से वापस लेने की बात कर रहे थे, लेकिन किसी प्रकार की बात बनती नजर नहीं आई.

"हमलोग सूर्यगढ़ा नगर परिषद में सफाईकर्मी का काम करते हैं. पिछले दो साल से नगर परिषद में सेवा दे रहे थे. अचानक बिना किसी सूचना के 31 जनवरी को हमलोगों को निकाल दिया गया. इसको लेकर हमलोग जिला अधिकारी को पत्र सौंपाने के लिए आए थे." - राजा मलिक, सफाईकर्मी

क्या कहते हैं अधिकारी : इस संबध में सूर्यगढ़ा नगर परिषद पदाधिकारी राकेश कुमार रोहित ने बताया कि सफाईकर्मी की जो बहाली हुई है, कितनी की राशि निकाली गई, कितना मजदूर काम कर रहे. इसके बारे में साफ शब्दो में कहा कि इसकी जानकारी नहीं है और ना ही नगर परिषद में काम कर रहे मजदूरों को निकालने की बात कही.

ये भी पढ़ें : वेतन नहीं मिलने से नाराज दानापुर नगर परिषद के दैनिक सफाई कर्मी हड़ताल पर, कूड़ों का लगा अंबार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.