श्रीनगर: लंबे अरसे से पदोन्नति की आस लगाए गढ़वाल विवि के कर्मियों को खुशी की खबर मिली है. आखिरकार विवि के 32 कर्मियों को पदोन्नति का तोहफा मिल गया है. इसके साथ ही कई कर्मचारियों की पदोन्नति की प्रक्रिया भी जारी है. इसके अलावा जल्द इन रिक्त पदों पर नियुक्तियां शुरू की जाएगी.
बता दें कि एचएनबी गढ़वाल विवि में विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मचारी लंबे समय से पदोन्नति की राह ताक रहे थे. जिस पर विवि ने 27 एलडीसी (लोवर डिवीजन क्लर्क) कर्मियों को यूडीसी (अपर डिवीजन क्लर्क) पदों पर पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं. जबकि, दो दिन पहले ही यूडीसी से सहायक के पद पर चार कर्मियों की पदोन्नति भी हुई है. अभी विवि में एमटीएस, एलडीसी, डाटा एंट्री ऑपरेटर और लैब असिस्टेंट की पदोन्नति की प्रक्रिया भी जारी हैं.
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष और कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र भंडारी ने बताया कि विवि की कुलपति के प्रयासों से लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि बाकी पदों पर दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को खाली पदों पर स्थायी नियुक्ति दी जानी चाहिए.
भूगोल विषय में मिली 12 फैकल्टी: गढ़वाल विवि में मिशन मोड में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत इसी महीने भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी हुई. बीती शुक्रवार को कार्य परिषद की बैठक में साक्षात्कार में सफल रहे अभ्यर्थियों के लिफाफे खोले गए. जिसमें 12 फैकल्टी सदस्यों के चयन पर कार्य परिषद की मुहर लगाई गई.
विवि के कुलसचिव धीरज शर्मा ने बताया कि भूगोल विभाग में 11 असिस्टेंट प्रोफेसर और 1 प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हुई है. जल्द ही खाली पड़े पदों पर विज्ञप्ति जारी की जाएगी. ताकि, विवि में फैकल्टी और कर्मियों की को दूर किया जा सके.
ये भी पढ़ें-