ETV Bharat / state

हरियाणा में 31 लाख 22 हजार 866 मीट्रिक टन धान की खरीद पूरी, किसानों को 4314 करोड़ का भुगतान - PADDY PROCUREMENT IN HARYANA

हरियाणा में धान की खरीद पूरी हो चुकी है. बाजरे की खरीद जारी है. धान-बाजरे के लिए 4783 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है.

PADDY PROCUREMENT IN HARYANA
हरियाणा में धान की खरीद पूरी (File Photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 21, 2024, 9:52 PM IST

पंचकूला: हरियाणा में खरीद विपणन सीजन 2024-25 के तहत खरीफ की फसलों की खरीद की जा रही है. प्रदेश भर की मंडियों में अब तक 35 लाख 63 हजार मीट्रिक टन धान की आवक हुई है. इसमें से खरीद एजेंसियों द्वारा 31 लाख 22 हजार 866 मीट्रिक टन धान की खरीद एमएसपी पर की गई है. धान खरीद के लिए 4314 करोड़ रुपये का भुगतान सीधा किसानों के बैंक खातों में किया जा चुका है. अब तक मंडियों से 21 लाख 35 हजार 806 मीट्रिक टन धान का उठान पूरा कर लिया गया है.

ऑनलाइन गेट पास से हुई सुविधा

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस बार किसानों को ऑनलाइन गेट पास की सुविधा मिलने से अपनी फसल बेचने में काफी सुविधा हुई. सरकार द्वारा कॉमन धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपए प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य 2320 रुपए प्रति क्विंटल दिया जा रहा है.

कुरुक्षेत्र में धान की सबसे अधिक खरीद

विभागीय अधिकारी ने बताया कि अब तक खरीदी गई कुल 31 लाख 22 हजार 866 मीट्रिक टन धान में से जिला कुरुक्षेत्र में सबसे अधिक 7 लाख 19 हजार 497 टन धान की खरीद हुई है. इसके अलावा जिला कैथल में 6 लाख 75 हजार 887 मीट्रिक टन, करनाल में 6 लाख 26 हजार 219 मीट्रिक टन, अंबाला में 3 लाख 32 हजार 541 मीट्रिक टन, यमुनानगर में 3 लाख 17 हजार 430 मीट्रिक टन, फतेहाबाद में 1 लाख 93 हजार 373, जींद में 1 लाख 01 हजार 912 मीट्रिक टन और जिला पंचकूला में 54 हजार 192 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है.

3 लाख 44 हजार मीट्रिक टन बाजरा खरीद

धान के अलावा अन्य खरीफ फसलों की खरीद का कार्य भी एमएसपी पर किया जा रहा है. प्रदेश में 1 अक्टूबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद भी जारी है. अब तक 3 लाख 44 हजार 795 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है. इसकी खरीद के लिए किसानों को 469 करोड़ रुपये का भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में किया गया है.

महेंद्रगढ़ में एमएसपी पर सबसे अधिक खरीद

जिला महेंद्रगढ़ में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 91 हजार 563 मीट्रिक टन बाजरा की सरकारी खरीद की गई है. इसके अलावा जिला रेवाड़ी में 82 हजार 300 मीट्रिक टन, भिवानी में 50 हजार 805 मीट्रिक टन, गुरुग्राम में 31 हजार 973 मीट्रिक टन, झज्जर में 27 हजार 662 मीट्रिक टन, चरखी दादरी में 24 हजार 662 मीट्रिक टन और मेवात में 18 हजार 887 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की गई है.

ये भी पढ़ें- करनाल में 6 लाख मैट्रिक टन से ज्यादा धान की हो चुकी खरीद

ये भी पढ़ें- सिरसा में धान खरीद जारी, श्रमिकों ने मजदूरी बढ़ाने की रखी मांग

ये भी पढ़ें- बाजरे की खरीद न होने से किसान परेशान, खरीददार फरार

पंचकूला: हरियाणा में खरीद विपणन सीजन 2024-25 के तहत खरीफ की फसलों की खरीद की जा रही है. प्रदेश भर की मंडियों में अब तक 35 लाख 63 हजार मीट्रिक टन धान की आवक हुई है. इसमें से खरीद एजेंसियों द्वारा 31 लाख 22 हजार 866 मीट्रिक टन धान की खरीद एमएसपी पर की गई है. धान खरीद के लिए 4314 करोड़ रुपये का भुगतान सीधा किसानों के बैंक खातों में किया जा चुका है. अब तक मंडियों से 21 लाख 35 हजार 806 मीट्रिक टन धान का उठान पूरा कर लिया गया है.

ऑनलाइन गेट पास से हुई सुविधा

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस बार किसानों को ऑनलाइन गेट पास की सुविधा मिलने से अपनी फसल बेचने में काफी सुविधा हुई. सरकार द्वारा कॉमन धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपए प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य 2320 रुपए प्रति क्विंटल दिया जा रहा है.

कुरुक्षेत्र में धान की सबसे अधिक खरीद

विभागीय अधिकारी ने बताया कि अब तक खरीदी गई कुल 31 लाख 22 हजार 866 मीट्रिक टन धान में से जिला कुरुक्षेत्र में सबसे अधिक 7 लाख 19 हजार 497 टन धान की खरीद हुई है. इसके अलावा जिला कैथल में 6 लाख 75 हजार 887 मीट्रिक टन, करनाल में 6 लाख 26 हजार 219 मीट्रिक टन, अंबाला में 3 लाख 32 हजार 541 मीट्रिक टन, यमुनानगर में 3 लाख 17 हजार 430 मीट्रिक टन, फतेहाबाद में 1 लाख 93 हजार 373, जींद में 1 लाख 01 हजार 912 मीट्रिक टन और जिला पंचकूला में 54 हजार 192 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है.

3 लाख 44 हजार मीट्रिक टन बाजरा खरीद

धान के अलावा अन्य खरीफ फसलों की खरीद का कार्य भी एमएसपी पर किया जा रहा है. प्रदेश में 1 अक्टूबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद भी जारी है. अब तक 3 लाख 44 हजार 795 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है. इसकी खरीद के लिए किसानों को 469 करोड़ रुपये का भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में किया गया है.

महेंद्रगढ़ में एमएसपी पर सबसे अधिक खरीद

जिला महेंद्रगढ़ में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 91 हजार 563 मीट्रिक टन बाजरा की सरकारी खरीद की गई है. इसके अलावा जिला रेवाड़ी में 82 हजार 300 मीट्रिक टन, भिवानी में 50 हजार 805 मीट्रिक टन, गुरुग्राम में 31 हजार 973 मीट्रिक टन, झज्जर में 27 हजार 662 मीट्रिक टन, चरखी दादरी में 24 हजार 662 मीट्रिक टन और मेवात में 18 हजार 887 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की गई है.

ये भी पढ़ें- करनाल में 6 लाख मैट्रिक टन से ज्यादा धान की हो चुकी खरीद

ये भी पढ़ें- सिरसा में धान खरीद जारी, श्रमिकों ने मजदूरी बढ़ाने की रखी मांग

ये भी पढ़ें- बाजरे की खरीद न होने से किसान परेशान, खरीददार फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.