लोहरदगा : भगवान भोलेनाथ को सावन का महीना बहुत प्रिय है और अगर सोमवार हो तो भक्त भगवान भोलेनाथ की स्तुति करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. लोहरदगा में सावन सोमवारी के अवसर पर कुछ ऐसा ही भक्ति का नजारा देखने को मिला. पूरा शहर भक्ति में डूबा लीन रहा. हर तरफ महादेव के जयकारे गूंजते रहे. भगवान शिव, माता पार्वती, राधा-कृष्ण और हनुमान का रूप धारण किए कलाकार श्रद्धालुओं को भक्ति में डुबो रहे थे.
निकाली गई 30 किलोमीटर लंबी कावड़ यात्रा
दरअसल, शहर के बरवाटोली स्थित सिद्धि दुर्गा मंदिर परिसर से गुमला जिले के घाघरा प्रखंड के देवाकी शिव धाम तक 30 किलोमीटर की भव्य कावड़ यात्रा पैदल निकाली गई. कावड़ यात्रा का उद्घाटन लोहरदगा के उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण समेत कई अतिथियों ने किया. कावड़ यात्रा में भगवान भोलेनाथ की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही. वृंदावन से आई टीम और उनके कलाकारों ने भगवान भोलेनाथ, राधा-कृष्ण, राम-सीता, हनुमान का रूप धारण कर भक्तों को भाव-विभोर कर दिया.
हर तरफ गूंजे बोल बम के नारे
श्रद्धालुओं का कहना था कि भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का वेश धारण किए कलाकार कावड़ यात्रा के आगे ऐसे चल रहे थे मानो भगवान भोलेनाथ स्वयं धरती पर आ गए हों और कावड़ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे हों. भक्त भगवान की भक्ति में लीन थे और हर-हर महादेव, बोल बम, जय-जय शिव शंकर के नारे लगा रहे थे. कावड़ यात्रा की खूबसूरती देखने लायक थी. इस कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: WATCH: सावन सोमवारी को कांवर यात्रा में शामिल हुए ओडिशा के राज्यपाल - ODISHA GOVERNOR RAGHUBAR DAS