ETV Bharat / state

धनबाद के मैथन डैम में 3 युवक डूबे, दो की लाश मिली - 3 YOUTHS DROWNED IN DHANBAD

धनबाद के मैथन डैम में तीन युवक डूब गए. हादसा नहाने के दौरान हुआ. 6 दोस्तों का ग्रुप मैथन डैम घूमने आया था.

3 youths drowned while bathing in Maithon Dam in Dhanbad
मैथन डैम और शव की खोजबीन में लगे लोग (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2024, 12:47 PM IST

Updated : Nov 21, 2024, 1:09 PM IST

धनबादः मैथन डैम घूमने आए 6 दोस्तों में से तीन युवक नहाने के क्रम में डैम में डूब गए. घटना के बाद जैसे ही घर वालों को पता चला आनन-फानन में धनबाद से मैथन पहुंचे तब जाकर स्थानीय लोगों को पता चला. जिसमें से दो युवकों का शव निकाल लिया गया है. वहीं तीसरे की तलाश जारी.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धनबाद के बरमसिया एवं नया बाजार से 6 दोस्तों का ग्रुप बुधवार को शाम 4 बजे मैथन डैम घूमने के लिए आया हुआ था. इसी दौरान सभी दोस्त डैम के नीचे के हिस्सा तीन टावर की समीप नहाने के लिए उतर गए. इसी दौरान एक-एक करके तीन युवक डूब गए, जबकि तीन युवक डर कर मैथन में बिना किसी को बताए वापस धनबाद चले गए.

जानकारी देते परिजन, स्थानीय और सीओ (ईटीवी भारत)

इस दौरान बाकी युवक घर नहीं पहुंचे तो घर वालों ने उन युवकों से पूछताछ की, पहले तो तीनों युवक कुछ भी नहीं बता रहे थे लेकिन बाद में दबाव डाला गया तो एक युवक ने बताया कि वे मैथन डैम में घूमने गए थे और नहाने के दौरान संध्या करीब 4ः30 बजे तीन दोस्त डूब गए. जानकारी मिलने पर धनबाद से लोग मैथन डैम पहुंचे. तब घटना मैथन में आग की तरह फैल गई.

मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन, सीओ कृष्ण मरांडी सीआईएसएफ के जवान एवं स्थानीय लोगों ने बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन का प्रयास किया. अंधेरा होने के कारण खोजबीन में सफलता नहीं मिली. गुरुवार सुबह से फिर तलाश शुरू की गई. स्थानीय लोगों की मदद से सुबह 10:00 बजे युवराज सिंह का शव गहरे पानी से बाहर निकाल गया. थोड़ी देर बाद लगभग 10:15 बजे जयद हुसैन का भी शव बाहर निकाला गया. अब तक नयाब गदी शव नहीं मिला है.

परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अगर प्रशासन ने तत्परता दिखाई होती तो शायद बच्चों को बचाया जा सकता था. वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि घटना का सूचना मिलते ही स्थानीय लोग एवं प्रशासन काफी मुस्तैद दिखे और लगातार शव को खोजने में कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. सीओ कृष्णा मरांडी ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली वैसे ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर एवं स्थानीय लोगों की मदद से खोजबीन जारी कर चुकी थी. रात होने की वजह से थोड़ी दिक्कतें आई थी परंतु सुबह होते ही दो शव को बाहर निकाल लिया गया है और तीसरे शव को भी जल्द से जल्द बाहर निकाल लिया जाएगा. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ेंः

छठ पूजा में ससुराल घूमने आए व्यक्ति की डैम में डूबने से मौत, NDRF टीम की मदद से निकाला गया शव

गिरिडीह: गड्ढे में डूबने से भाई बहन की मौत, छठ की खुशियां मातम में हुईं तब्दील

गढ़वा में चार बच्चे डूबे, सभी की तलाश जारी



धनबादः मैथन डैम घूमने आए 6 दोस्तों में से तीन युवक नहाने के क्रम में डैम में डूब गए. घटना के बाद जैसे ही घर वालों को पता चला आनन-फानन में धनबाद से मैथन पहुंचे तब जाकर स्थानीय लोगों को पता चला. जिसमें से दो युवकों का शव निकाल लिया गया है. वहीं तीसरे की तलाश जारी.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धनबाद के बरमसिया एवं नया बाजार से 6 दोस्तों का ग्रुप बुधवार को शाम 4 बजे मैथन डैम घूमने के लिए आया हुआ था. इसी दौरान सभी दोस्त डैम के नीचे के हिस्सा तीन टावर की समीप नहाने के लिए उतर गए. इसी दौरान एक-एक करके तीन युवक डूब गए, जबकि तीन युवक डर कर मैथन में बिना किसी को बताए वापस धनबाद चले गए.

जानकारी देते परिजन, स्थानीय और सीओ (ईटीवी भारत)

इस दौरान बाकी युवक घर नहीं पहुंचे तो घर वालों ने उन युवकों से पूछताछ की, पहले तो तीनों युवक कुछ भी नहीं बता रहे थे लेकिन बाद में दबाव डाला गया तो एक युवक ने बताया कि वे मैथन डैम में घूमने गए थे और नहाने के दौरान संध्या करीब 4ः30 बजे तीन दोस्त डूब गए. जानकारी मिलने पर धनबाद से लोग मैथन डैम पहुंचे. तब घटना मैथन में आग की तरह फैल गई.

मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन, सीओ कृष्ण मरांडी सीआईएसएफ के जवान एवं स्थानीय लोगों ने बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन का प्रयास किया. अंधेरा होने के कारण खोजबीन में सफलता नहीं मिली. गुरुवार सुबह से फिर तलाश शुरू की गई. स्थानीय लोगों की मदद से सुबह 10:00 बजे युवराज सिंह का शव गहरे पानी से बाहर निकाल गया. थोड़ी देर बाद लगभग 10:15 बजे जयद हुसैन का भी शव बाहर निकाला गया. अब तक नयाब गदी शव नहीं मिला है.

परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अगर प्रशासन ने तत्परता दिखाई होती तो शायद बच्चों को बचाया जा सकता था. वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि घटना का सूचना मिलते ही स्थानीय लोग एवं प्रशासन काफी मुस्तैद दिखे और लगातार शव को खोजने में कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. सीओ कृष्णा मरांडी ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली वैसे ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर एवं स्थानीय लोगों की मदद से खोजबीन जारी कर चुकी थी. रात होने की वजह से थोड़ी दिक्कतें आई थी परंतु सुबह होते ही दो शव को बाहर निकाल लिया गया है और तीसरे शव को भी जल्द से जल्द बाहर निकाल लिया जाएगा. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ेंः

छठ पूजा में ससुराल घूमने आए व्यक्ति की डैम में डूबने से मौत, NDRF टीम की मदद से निकाला गया शव

गिरिडीह: गड्ढे में डूबने से भाई बहन की मौत, छठ की खुशियां मातम में हुईं तब्दील

गढ़वा में चार बच्चे डूबे, सभी की तलाश जारी



Last Updated : Nov 21, 2024, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.