नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के बिल्डिंग विभाग (हेडक्वार्टर) के चीफ इंजीनियर और सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर कार्यालयों में तैनात 3 सीनियर अफसरों को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया गया है. कमिश्नर के आदेशों पर इन सभी तीनों अफसरों को अलग-अलग विभागों में ट्रांसफर कर दूसरी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. चीफ इंजीनियर (बिल्डिंग) हैडक्वाटर में कार्यरत सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर जेएस यादव और अकील अहमद एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को पर्यावरण एवं प्रबंधकीय सेवाएं विभाग (DEMS) हेड क्वार्टर-I में अलग-अलग जगहों पर भेजा गया है.
इसके अलावा असिस्टेंट इंजीनियर अजय कुमार जैन को सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर (बिल्डिंग) हेडक्वार्टर कार्यालय से ट्रांसफर किया गया. उनको एमसीडी के वेस्ट जोन में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (मेंटेनेंस-II) में ट्रांसफर किया गया है. कमिश्नर के आदेशों पर ट्रांसफर किए गए अधिकारियों को नए कार्यों की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर जेएस यादव को 'पीडब्ल्यूडी वॉटर लॉगिंग कंट्रोल रूम' के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही वह वहां पर अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती भी सुनिश्चित करेंगे.
ये भी पढ़ें: DPCC चेयरमैन पर भड़के गोपाल राय, स्मॉग टावर कर्मियों का वेतन जारी करने का दिया निर्देश
डेम्स विभाग, एमसीडी और अन्य स्टेक होल्डर के साथ तालमेल बनाने का काम भी करेगा. इसके अलावा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अकील अहमद ई-स्वच्छ भारत मिशन (e-SBM) और 311 ऐप की फंक्शनिंग को अनुकूल बनाने का काम करेंगे. इन सभी अधिकारियों को तुरंत नई जगह को ज्वाइन करने के निर्देश भी दिए गए हैं और उनको स्टैंड रिलीव कर दिया गया है. इससे संबंधित पूरी रिपोर्ट अगले दो दिनों के भीतर भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं.
गौरतलब है कि इससे पहेल 26 जून को एमसीडी के करोल बाग जोन के बिल्डिंग विभाग के चार बड़े अधिकारियों को सस्पेंड किया था. इसके बाद हाल ही में भारतीय रेलवे और भारतीय राजस्व सेवा से जुड़े दो आला अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया था जोकि एमसीडी में डेप्युटेशन पर आए थे. ये दोनों ही अधिकारी लंबे समय से एमसीडी में ही बने हुए थे. एडिशनल कमिश्नर के अलावा शाहदरा नॉर्थ जोन के डिप्टी कमिश्नर संजीव कुमार मिश्रा आईआरएस अधिकारी का ट्रांसफर 4 जुलाई को किया गया था. ये आदेश काफी चर्चा में भी रहे हैं. माना जा रहा है कि आने वाले समय में एमसीडी में और बड़े लेवल पर फेरबदल होंगे.
ये भी पढ़ें: अश्विनी कुमार होंगे MCD के नए कमिश्नर, ज्ञानेश भारती का हुआ ट्रांसफर