बूंदी. जिले के नैनवा कस्बे के उप जिला चिकित्सालय में रविवार को तीन व्यक्तियों की ओर से खुदकुशी की कोशिश करने का मामला सामने आया है. प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकी तीसरे का उप चिकित्सालय में ही उपचार जारी है. पुलिस ने तीनों के पर्चा बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
नैनवा थाने के एएसआई शंकरलाल ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि पति-पत्नी के आपसी झगड़े के बाद व्यक्ति ने खुदकुशी का प्रयास किया. इसके बाद परिजनों ने गंभीर हालत में उसे नैनवा उप चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज जारी है. पुलिस ने व्यक्ति के पर्चा बयान लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : होटल के कमरे में अध्यापक ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
इसे भी पढ़ें : शादी की सालगिरह पर पति ने पहले की पत्नी की हत्या फिर खुदकुशी की कोशिश की, यह है वजह
दो अन्य लोगों की हालत गंभीर : वहीं, रविवार को दो और लोगों की ओर से इलाके के एक गांव में खुदकुशी का प्रयास किया गया. अज्ञात कारणों के चलते दो अन्य व्यक्तियों ने आत्महत्या की कोशिश की, जिनकी हालत गंभीर होने के चलते उन्हें चिकित्सकों ने बूंदी जिला अस्पताल में रेफर कर दिया. दोनों का इलाज जारी है. दोनों की हालत गंभीर होने के चलते उनके पर्चा बयान नहीं लिए जा सके. पुलिस परिजनों से उनकी खुदकुशी के प्रयास के कारणों की जांच कर रही है.