ETV Bharat / state

नए कानून ने बढ़ाई मुश्किलें, अब किताबें दूर करेंगी कन्फ्यूजन, 1 जुलाई से बदले कानून - NEW LAW UNDERSTAND By Book - NEW LAW UNDERSTAND BY BOOK

देश में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम तीन नए कानून आज से लागू हो गए हैं. नए कानून तो लागू हो गए, लेकिन ज्यूडिशियल में इसे लेकर काफी कंफ्यूजन है. जिसे समझने के लिए वकीलों और पुलिसकर्मियों को अब नई किताबों का सहारा लेना पड़ेगा.

NEW LAW UNDERSTAND By Book
नए कानून की मुश्किलों को किताबें करेंगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 10:37 PM IST

इंदौर। सोमवार से देश भर में लागू हुई भारतीय विधि और न्याय संहिता समेत साक्ष्य अधिनियम लागू हो गए हैं. वहीं नए अधिनियम को लेकर कानून के जानकार और वकीलों के बीच भी कंफ्यूजन की स्थिति है. लिहाजा वकीलों का कंफ्यूजन दूर करने के लिए इंदौर जिला न्यायालय की लाइब्रेरी में भी कानून की नई किताबें उपलब्ध कराई गई हैं. वहीं बाजार में भी नई धाराओं के हिसाब से अब कई पब्लिकेशन की किताबें पुलिस और कानून के जानकारों को उपलब्ध कराई जा रही हैं. जिससे आज से लागू हुई विधिक सिस्टम को लेकर विधि विशेषज्ञ पुलिस अधिकारी कर्मचारी और जुडिशरी से जुड़े सभी लोग अपडेट रह सके.

नए कानून की मुश्किलों को किताबें करेंगी हल (ETV Bharat)

लिहाजा आज बड़ी संख्या में कोर्ट की कार्यवाही के पहले वकील इन किताबों की खरीदारी और पड़ताल करने पहुंचे. जिनका कहना था कि नए कानून में कई तरह के कंफ्यूजन हैं. जिन्हें अब पुस्तकों में देखकर ही दूर करना होगा. वहीं पुराने केस पुरानी धाराओं में ही चलेंगे. उनकी पैरवी पुराने अधिनियम से ही की जाएगी.

1 जुलाई से बदले कानून

दरअसल 1 जुलाई से लागू नए कानून के तहत भारतीय दंड संहिता को अब भारतीय न्याय संहिता के नाम से जाना जाएगा. वहीं दंड प्रक्रिया संहिता सीआरपीसी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लिखना होगा, क्योंकि विधि विशेषज्ञ और वकीलों द्वारा हर दिन ही आपराधिक से लेकर अन्य प्रकरणों में कई धाराओं का उल्लेख करना होता है. जिसे साधारण तौर पर याद रखा जाता है, लेकिन अब क्योंकि कानून बदलने से नए सिरे से नई धाराएं याद करनी होगी. इसलिए वकील भी अब नए अधिनियम की किताबों के भरोसे है.

बदली गईं कई धाराएं

नई विधि संहिता में जो परिवर्तन हुए हैं, उसमें विशेष तौर पर हाजिरी माफी वाली धाराओं के अलावा जमानत वाली धाराएं भरण पोषण वाली धाराएं और राजीनामा करने वाली धाराएं बदल गई हैं. इसके अलावा एसडीएम कोर्ट में प्रयुक्त होने वाली धाराओं के अलावा सुपुर्दगी की धाराएं भी बदल गई हैं. वहीं आईपीसी की धाराओं को बदला गया है. इसके अलावा चेन स्नेचिंग जैसे मामलों के लिए धारा 304 झपटमारी जोड़ी गई है. लिहाजा इन तमाम मामलों में नए सिरे से पैरवी के साथ दस्तावेजी कारण और सजा के नए प्रावधानों को लेकर विधि विशेषज्ञ और वकील भी काफी कंफ्यूज नजर आए.

नए कानून के लिए नई किताबों की जरूरत

वकीलों का कहना था कि न केवल वकील बल्कि पुलिस और ज्यूडिशरी के लिए भी कुछ समय तक नई विधि संहिता को उपयोग में लाना आसान नहीं होगा. फिलहाल नई धाराओं के हिसाब से केस चलाने और अन्य अपग्रेडेशन के लिए वकीलों को नए सिरे से अधिनियम की पुस्तकों और कोर्ट द्वारा उपलब्ध कराया गया. संदर्भ का उपयोग करना होगा. जिसके लिए फिलहाल न केवल कोर्ट में बल्कि बाजार में अब कई पब्लिकेशन की पुस्तक मौजूद हैं.

यहां पढ़ें...

नये कानून के तहत ग्वालियर में दर्ज हुई देश की पहली FIR, गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में किया जिक्र

आज से बदल गया कानून, हत्या पर नई धारा-नई सजा, क्यों नहीं मिलेगी अब तारीख पर तारीख

पुलिस वालों के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम

विधि संहिता में संशोधन और नए कानून को लेकर न केवल वकील बल्कि पुलिस वाले भी असहज नजर आ रहे हैं. थानों में जिन पुलिस कर्मियों को एफआईआर दर्ज करनी होती है अथवा जांच करनी होती है. वह तमाम पुलिस कर्मचारी भी अब नए सिरे से नई धाराओं का अध्ययन कर रहे हैं. इंदौर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में इसके लिए बाकायदा प्रचार प्रसार व जागरूकता परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं थानों में भी नई धाराओं को लेकर संदर्भ और पुस्तक मंगाई जा रही है. यही वजह है कि नवीन विधि संहिता से जुड़ी पुस्तकों के अलावा लिखित संदर्भ की मांग लगातार बढ़ गई है.

इंदौर। सोमवार से देश भर में लागू हुई भारतीय विधि और न्याय संहिता समेत साक्ष्य अधिनियम लागू हो गए हैं. वहीं नए अधिनियम को लेकर कानून के जानकार और वकीलों के बीच भी कंफ्यूजन की स्थिति है. लिहाजा वकीलों का कंफ्यूजन दूर करने के लिए इंदौर जिला न्यायालय की लाइब्रेरी में भी कानून की नई किताबें उपलब्ध कराई गई हैं. वहीं बाजार में भी नई धाराओं के हिसाब से अब कई पब्लिकेशन की किताबें पुलिस और कानून के जानकारों को उपलब्ध कराई जा रही हैं. जिससे आज से लागू हुई विधिक सिस्टम को लेकर विधि विशेषज्ञ पुलिस अधिकारी कर्मचारी और जुडिशरी से जुड़े सभी लोग अपडेट रह सके.

नए कानून की मुश्किलों को किताबें करेंगी हल (ETV Bharat)

लिहाजा आज बड़ी संख्या में कोर्ट की कार्यवाही के पहले वकील इन किताबों की खरीदारी और पड़ताल करने पहुंचे. जिनका कहना था कि नए कानून में कई तरह के कंफ्यूजन हैं. जिन्हें अब पुस्तकों में देखकर ही दूर करना होगा. वहीं पुराने केस पुरानी धाराओं में ही चलेंगे. उनकी पैरवी पुराने अधिनियम से ही की जाएगी.

1 जुलाई से बदले कानून

दरअसल 1 जुलाई से लागू नए कानून के तहत भारतीय दंड संहिता को अब भारतीय न्याय संहिता के नाम से जाना जाएगा. वहीं दंड प्रक्रिया संहिता सीआरपीसी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लिखना होगा, क्योंकि विधि विशेषज्ञ और वकीलों द्वारा हर दिन ही आपराधिक से लेकर अन्य प्रकरणों में कई धाराओं का उल्लेख करना होता है. जिसे साधारण तौर पर याद रखा जाता है, लेकिन अब क्योंकि कानून बदलने से नए सिरे से नई धाराएं याद करनी होगी. इसलिए वकील भी अब नए अधिनियम की किताबों के भरोसे है.

बदली गईं कई धाराएं

नई विधि संहिता में जो परिवर्तन हुए हैं, उसमें विशेष तौर पर हाजिरी माफी वाली धाराओं के अलावा जमानत वाली धाराएं भरण पोषण वाली धाराएं और राजीनामा करने वाली धाराएं बदल गई हैं. इसके अलावा एसडीएम कोर्ट में प्रयुक्त होने वाली धाराओं के अलावा सुपुर्दगी की धाराएं भी बदल गई हैं. वहीं आईपीसी की धाराओं को बदला गया है. इसके अलावा चेन स्नेचिंग जैसे मामलों के लिए धारा 304 झपटमारी जोड़ी गई है. लिहाजा इन तमाम मामलों में नए सिरे से पैरवी के साथ दस्तावेजी कारण और सजा के नए प्रावधानों को लेकर विधि विशेषज्ञ और वकील भी काफी कंफ्यूज नजर आए.

नए कानून के लिए नई किताबों की जरूरत

वकीलों का कहना था कि न केवल वकील बल्कि पुलिस और ज्यूडिशरी के लिए भी कुछ समय तक नई विधि संहिता को उपयोग में लाना आसान नहीं होगा. फिलहाल नई धाराओं के हिसाब से केस चलाने और अन्य अपग्रेडेशन के लिए वकीलों को नए सिरे से अधिनियम की पुस्तकों और कोर्ट द्वारा उपलब्ध कराया गया. संदर्भ का उपयोग करना होगा. जिसके लिए फिलहाल न केवल कोर्ट में बल्कि बाजार में अब कई पब्लिकेशन की पुस्तक मौजूद हैं.

यहां पढ़ें...

नये कानून के तहत ग्वालियर में दर्ज हुई देश की पहली FIR, गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में किया जिक्र

आज से बदल गया कानून, हत्या पर नई धारा-नई सजा, क्यों नहीं मिलेगी अब तारीख पर तारीख

पुलिस वालों के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम

विधि संहिता में संशोधन और नए कानून को लेकर न केवल वकील बल्कि पुलिस वाले भी असहज नजर आ रहे हैं. थानों में जिन पुलिस कर्मियों को एफआईआर दर्ज करनी होती है अथवा जांच करनी होती है. वह तमाम पुलिस कर्मचारी भी अब नए सिरे से नई धाराओं का अध्ययन कर रहे हैं. इंदौर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में इसके लिए बाकायदा प्रचार प्रसार व जागरूकता परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं थानों में भी नई धाराओं को लेकर संदर्भ और पुस्तक मंगाई जा रही है. यही वजह है कि नवीन विधि संहिता से जुड़ी पुस्तकों के अलावा लिखित संदर्भ की मांग लगातार बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.