ETV Bharat / state

फाइनेंस कंपनी के आरओ से पल्सर सवार तीन बदमाशों ने हथियार की नोक पर लूटे 80 हजार - Loot case in Dholpur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 4, 2024, 7:57 PM IST

धौलपुर के सैंपऊ थाना इलाके में दौनारी के पास स्थित सूअरीखेड़ा गांव से मीटिंग कर लौट रहे एक फाइनेंस कंपनी के आरओ से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. बदमाशों ने हथियार के दम पर 80 हजार की नकदी लूट ली.

Finance employee robbed at gunpoint
फाइनेंस कर्मी से हथियार की नोक पर लूट (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. सैंपऊ थाना इलाके में दौनारी के पास गांव सूअरीखेड़ा से मीटिंग करके लौट रहे एक फाइनेंस कंपनी के आरओ के साथ पल्सर बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार दिखाकर लूटपाट कर ली. बदमाश फाइनेंस कर्मी से 80000 रुपए की नगदी और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने मामले में मुकदमा करने के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बीती रात और शनिवार को दिनभर इलाके में संभावित बदमाशों और इलाके में पल्सर रखने वाले लोगों की जांच पड़ताल की. सूचना है कि पुलिस के द्वारा कई लोगों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है.

जानकारी के अनुसार एक फाइनेंस कंपनी में आरओ के पद पर तैनात प्रमोद पुत्र कमल सिंह मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार शाम करीब 4 बजे वह सूअरीखेड़ा से मीटिंग करके दौनारी लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में पल्सर बाइक पर बैठकर आ रहे तीन युवकों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी. कट्टा दिखाते हुए आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और 80 हजार रुपए की नगदी लूट ली. लूट करने के बाद तीनों आरोपी नहर के रास्ते से कैंथरी बॉर्डर की तरफ भाग निकले. थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि मामले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ें: राहगीरों से लूटपाट करने वाले लुटेरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 2 गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस: फाइनेंस कर्मियों के साथ आए दिन होने वाली लूट की वारदातों से पुलिस की नींद उड़ी हुई है. फाइनेंस कर्मी के द्वारा लूट की जानकारी देने के बाद थाना प्रभारी गंभीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीमों ने बीती रात और शनिवार दिन में पल्सर सवार संदिग्ध बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देने की कार्रवाई की. साथ ही पल्सर बाइक रखने वाले युवकों के बैकग्राउंड खंगालना शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में कुछ संदिग्धों को डिटेन किया गया है.

धौलपुर. सैंपऊ थाना इलाके में दौनारी के पास गांव सूअरीखेड़ा से मीटिंग करके लौट रहे एक फाइनेंस कंपनी के आरओ के साथ पल्सर बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार दिखाकर लूटपाट कर ली. बदमाश फाइनेंस कर्मी से 80000 रुपए की नगदी और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने मामले में मुकदमा करने के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बीती रात और शनिवार को दिनभर इलाके में संभावित बदमाशों और इलाके में पल्सर रखने वाले लोगों की जांच पड़ताल की. सूचना है कि पुलिस के द्वारा कई लोगों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है.

जानकारी के अनुसार एक फाइनेंस कंपनी में आरओ के पद पर तैनात प्रमोद पुत्र कमल सिंह मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार शाम करीब 4 बजे वह सूअरीखेड़ा से मीटिंग करके दौनारी लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में पल्सर बाइक पर बैठकर आ रहे तीन युवकों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी. कट्टा दिखाते हुए आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और 80 हजार रुपए की नगदी लूट ली. लूट करने के बाद तीनों आरोपी नहर के रास्ते से कैंथरी बॉर्डर की तरफ भाग निकले. थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि मामले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ें: राहगीरों से लूटपाट करने वाले लुटेरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 2 गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस: फाइनेंस कर्मियों के साथ आए दिन होने वाली लूट की वारदातों से पुलिस की नींद उड़ी हुई है. फाइनेंस कर्मी के द्वारा लूट की जानकारी देने के बाद थाना प्रभारी गंभीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीमों ने बीती रात और शनिवार दिन में पल्सर सवार संदिग्ध बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देने की कार्रवाई की. साथ ही पल्सर बाइक रखने वाले युवकों के बैकग्राउंड खंगालना शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में कुछ संदिग्धों को डिटेन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.