भीलवाड़ा. शाहपुरा में आसींद रोड पर स्थित मोडा तालाब में मनरेगा श्रमिकों द्वारा की जा रही खुदाई के दौरान शनिवार दोपहर तीन हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद मनरेगा कार्यस्थल पर कार्यरत मेट ने शाहपुरा पुलिस को सूचना दी. जिस पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों ग्रेनेड को सुरक्षित रखवाया.
शाहपुरा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा व नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी मौके पर पहुंचे. चंचल मिश्रा ने कहा कि शाहपुरा नगर परिषद द्वारा शहरी मनरेगा योजना के तहत मिट्टी खुदाई का कार्य चलाया जा रहा है. खुदाई शुरू की तो उन्हें प्लास्टिक का कट्टा दिखाई दिया. उस कट्टे में तीन हैंड ग्रेनेड दिखाई दिए. श्रमिक महिलाओं ने मनरेगा कार्य स्थल पर ही मौजूद मेट को इसकी सूचना दी. मेट ने तुरंत हमारे को सूचना दी. हम मौके पर पहुंचे और मनरेगा कार्य स्थल से श्रमिकों को दूर कर पुलिस ने तीनों बमों को यहां सतर्कता से सुरक्षित रखवा लिया है.
पढ़ें : जैसलमेर रेलवे स्टेशन के पास बमनुमा वस्तु मिलने से फैली सनसनी
वहीं, इस मामले में शाहपुरा पुलिस ने भीलवाड़ा से एफएसएल, डॉग स्क्वायड टीम व बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया. पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि यह बम कितने पुराने हैं और किसके द्वारा यहां छुपाए गए थे. शाहपुरा नगर परिषद के अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने कहा कि नगर परिषद द्वारा मनरेगा के तहत मोडी की पाल पर कार्य चल रहा है. आज यहां खुदाई के दौड़ ग्रेनेड मिलने की सूचना मिली. पुलिस प्रशासन के साथ हम मौके पर पहुंचे.