ETV Bharat / state

पंचकूला में ओपी धनखड़ के बेटे पर हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, मंत्री अनिल विज ने की मुलाकात - OP DHANKHAR SON ATTACKED

ओपी धनखड़ के बेटे पर हमला करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अनिल विज ने ओपी धनखड़ से मुलाकात की.

OP Dhankhar Son Attacked
ओपी धनखड़ से मिले मंत्री अनिल विज (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 19, 2024, 6:39 PM IST

पंचकूला: हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर बीती रात हमला कर उसे चोटिल करने वाले तीन आरोपियों को पंचकूला क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. शुरूआती पड़ताल में यह मामला रोड रेज का बताया गया है. आशुतोष धनखड़ और आरोपी पक्ष के बीच तकरार ड्राइविंग करने के दौरान हुई. लेकिन मामले में पुलिस द्वारा फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है.

कैबिनेट मंत्री विज ने घर जाकर जाना हाल:

वारदात का पता लगने पर परिवहन मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को बीजेपी नेता ओपी धनखड़ से उनके पंचकूला स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की. उन्होंने वारदात के संबंध में पूरी जानकारी ली. ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर बीते बुधवार की रात कुछ कार सवार लोगों ने पंचकूला सेक्टर 14 के समीप हमला कर दिया था. हमलावरों ने आशुतोष धनखड़ के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर उसकी कार को फिल्मी स्टाइल में आगे-पीछे दो गाड़ियां लगाकर घेर लिया. इसके बाद दोनों गाड़ियों से नीचे उतरे करीब 6 युवकों ने आशुतोष पर हमला कर दिया.

हमलावरों ने आशुतोष के सिर पर बेसबॉल बैट से कई वार किए. उस दौरान बीच सड़क झगड़ा होता देख मौके पर लोग इक्ट्ठा होने लगे, जिन्हें देखकर हमलावर फरार हो गए. गनीमत रही कि हमले में आशुतोष की जान बच गई. घायल हालत में आशुतोष ने अपने परिवार और पुलिस को वारदात की सूचना दी. इसके बाद पिता ओपी धनखड़ और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.

OP Dhankhar Son Attacked
आशुतोष धनखड़ पर रात में हुआ हमला (Photo- ETV Bharat)

हमले में आशुतोष का सिर फटा:

बेसबॉल का बैट लगने से आशुतोष का सिर फट गया. पिता ओपी धनखड़ पुलिस के साथ बेटे को तुरंत पंचकूला सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल ले गए. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों आशुतोष का सिटी स्कैन व एक्सरे किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रिंसिपल सचिव साकेत कुमार और अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार भी मौके पर मौजूद रही.

फिल्मी स्टाइल में आगे-पीछे से घेरी कार:

हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष ने इलाज के बाद पुलिस को वारदात की जानकारी दी. बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे वह अपनी कार से सेक्टर 12-ए रैली चौक से सेक्टर-14 अपने घर की ओर जा रहे थे. लेकिन घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर अचानक दो कार सवार युवकों ने फिल्मी स्टाइल में आशुतोष की कार को आगे-पीछे से घेरकर रोक दिया. पहले एक कार चालक ने उनकी कार को ओवरटेक किया और तभी एक अन्य कार उनकी कार का पीछा आ गई. आशुतोष की कार बीच में फंसने के बाद करीब 5-6 हमलावर कारों से बाहर निकले.

डंडे-बेसबॉल बैट से हमला:

हमलावरों ने डंडों और बेसबॉल बैट से आशुतोष पर हमला किया. बचाव के लिए आशुतोष जद्दोजहद करते रहे लेकिन हमलावरों ने उनके सिर पर बेसबॉल बैट दे मारा, जिससे सिर फट गया. बीच सड़क वारदात होती देख लोग इक्ट्ठा होने लगे तो पकड़े जाने के डर से हमलावर कार से फरार हो गए. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर वारदात के असल कारणों का पता लगाने में जुटी है.

सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की तलाश:

पंचकूला के डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि जिले की दोनों क्राइम ब्रांच और सेक्टर 14 थाना पुलिस जांच कर रही है. वारदात की सूचना के तुरंत बाद शहर में नाकाबंदी कर दी गई थी. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश के लिए शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने सिर पर बेसबॉल बैट से किया वार

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बनाई मेनिफेस्टो कमेटी, ओपी धनखड़ अध्यक्ष

ये भी पढ़ें- आंबेडकर मामले पर हरियाणा में हंगामा, सैलजा बोलीं बाबा साहेब भगवान से कम नहीं, विज ने कहा- कांग्रेस झूठ बोलने की फैक्ट्री

पंचकूला: हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर बीती रात हमला कर उसे चोटिल करने वाले तीन आरोपियों को पंचकूला क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. शुरूआती पड़ताल में यह मामला रोड रेज का बताया गया है. आशुतोष धनखड़ और आरोपी पक्ष के बीच तकरार ड्राइविंग करने के दौरान हुई. लेकिन मामले में पुलिस द्वारा फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है.

कैबिनेट मंत्री विज ने घर जाकर जाना हाल:

वारदात का पता लगने पर परिवहन मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को बीजेपी नेता ओपी धनखड़ से उनके पंचकूला स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की. उन्होंने वारदात के संबंध में पूरी जानकारी ली. ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर बीते बुधवार की रात कुछ कार सवार लोगों ने पंचकूला सेक्टर 14 के समीप हमला कर दिया था. हमलावरों ने आशुतोष धनखड़ के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर उसकी कार को फिल्मी स्टाइल में आगे-पीछे दो गाड़ियां लगाकर घेर लिया. इसके बाद दोनों गाड़ियों से नीचे उतरे करीब 6 युवकों ने आशुतोष पर हमला कर दिया.

हमलावरों ने आशुतोष के सिर पर बेसबॉल बैट से कई वार किए. उस दौरान बीच सड़क झगड़ा होता देख मौके पर लोग इक्ट्ठा होने लगे, जिन्हें देखकर हमलावर फरार हो गए. गनीमत रही कि हमले में आशुतोष की जान बच गई. घायल हालत में आशुतोष ने अपने परिवार और पुलिस को वारदात की सूचना दी. इसके बाद पिता ओपी धनखड़ और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.

OP Dhankhar Son Attacked
आशुतोष धनखड़ पर रात में हुआ हमला (Photo- ETV Bharat)

हमले में आशुतोष का सिर फटा:

बेसबॉल का बैट लगने से आशुतोष का सिर फट गया. पिता ओपी धनखड़ पुलिस के साथ बेटे को तुरंत पंचकूला सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल ले गए. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों आशुतोष का सिटी स्कैन व एक्सरे किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रिंसिपल सचिव साकेत कुमार और अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार भी मौके पर मौजूद रही.

फिल्मी स्टाइल में आगे-पीछे से घेरी कार:

हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष ने इलाज के बाद पुलिस को वारदात की जानकारी दी. बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे वह अपनी कार से सेक्टर 12-ए रैली चौक से सेक्टर-14 अपने घर की ओर जा रहे थे. लेकिन घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर अचानक दो कार सवार युवकों ने फिल्मी स्टाइल में आशुतोष की कार को आगे-पीछे से घेरकर रोक दिया. पहले एक कार चालक ने उनकी कार को ओवरटेक किया और तभी एक अन्य कार उनकी कार का पीछा आ गई. आशुतोष की कार बीच में फंसने के बाद करीब 5-6 हमलावर कारों से बाहर निकले.

डंडे-बेसबॉल बैट से हमला:

हमलावरों ने डंडों और बेसबॉल बैट से आशुतोष पर हमला किया. बचाव के लिए आशुतोष जद्दोजहद करते रहे लेकिन हमलावरों ने उनके सिर पर बेसबॉल बैट दे मारा, जिससे सिर फट गया. बीच सड़क वारदात होती देख लोग इक्ट्ठा होने लगे तो पकड़े जाने के डर से हमलावर कार से फरार हो गए. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर वारदात के असल कारणों का पता लगाने में जुटी है.

सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की तलाश:

पंचकूला के डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि जिले की दोनों क्राइम ब्रांच और सेक्टर 14 थाना पुलिस जांच कर रही है. वारदात की सूचना के तुरंत बाद शहर में नाकाबंदी कर दी गई थी. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश के लिए शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने सिर पर बेसबॉल बैट से किया वार

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बनाई मेनिफेस्टो कमेटी, ओपी धनखड़ अध्यक्ष

ये भी पढ़ें- आंबेडकर मामले पर हरियाणा में हंगामा, सैलजा बोलीं बाबा साहेब भगवान से कम नहीं, विज ने कहा- कांग्रेस झूठ बोलने की फैक्ट्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.