नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में शुक्रवार को केटीएम बाइक पर सवार होकर बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे. इसी बीच सेक्टर 24 और थाना सेक्टर 39 पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन बदमाशों को पकड़ा गया. इनके पास से तमंचा, कारतूस, नगदी सहित अन्य सामान बरामद हुआ. पूछताछ में सामने आया कि पिछले दिनों थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं दो अन्य साथियों को पुलिस ने पहले से ही दबोच रखा था. निशानदेही पर बराबर बैग से पुलिस ने नगदी और तमंचा बरामद किया है.
शुक्रवार को थाना सेक्टर 24 पुलिस ने केटीएम बाइक से मोबाइल और चेन स्नेचिंग करने वाले तीन आरोपी शिवम कालू पुत्र राजेश निवासी, अनिकेत गुप्ता पुत्र दीपू गुप्ता और गौतम पुत्र गोविंद को गिरफ्तार किया गया था. इनके पास से सेक्टर 24 पुलिस द्वारा एक चाकू, एक तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस तथा 10000 नगद बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान गौतम पुत्र गोविंद ने तीन दिन पहले सेक्टर 39 थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 100 के सामने से एक व्यक्ति से सोने की चेन स्नेचिंग करने की घटना को अपने साथियों के साथ करना स्वीकार किया.
आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोलीः बदमाशों ने चोरी के माल को सेक्टर 42 के जंगल में रखा था. पुलिस जब आरोपी गौतम को लेकर वहां पहुंची तो आरोपी ने बरामदगी के दौरान छुपाये गए बैग से तमंचा निकालकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर किया. साथ ही भागने का प्रयास कियाा. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी गौतम पुत्र गोविंद के दाहिने पैर में गोली लगी है. घायल आरोपी से एक तमंचा 315 बोर और एक खोखा कारतूस तथा तीन अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन और 4000 नगद बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में 15 घंटे में तीसरी मुठभेड़, साहिबाबाद में पुलिस की गोली से लुटेरा उर्फ बॉडीगार्ड घायल
एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश अब तक नोएडा एनसीआर क्षेत्र में करीब सैकड़ों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. ये मोबाइल और चैन लूट करते थे. सभी वारदात केटीएम बाइक से करते थे. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक यह अपनी बाइक से रफू चक्कर हो जाते हैं. इनके अपराधी इतिहास के संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के गोकुलपुरी में एनकाउंटर, तीन दिन पहले हुई हत्या का मोस्ट वांटेड अरेस्ट