नई दिल्लीः गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 14 उम्मीदवारों के बीच चुनावी जंग है. मेन मुकाबला बीजेपी के अतुल गर्ग, कांग्रेस से डॉली शर्मा और बसपा के नंद किशोर पुंडीर के बीच है. बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में 2014 के मुकाबले एक प्रतिशत कम मतदान हुआ था. इस बढ़ाने की कोशिश की गई है. गाजियाबाद ट्रांस हिंडन की करीब 20 सोसाइटी में पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 10 हजार जवान तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी में 8 सीटों पर मतदान LIVE : सुबह 11 बजे तक कुल 24.3 प्रतिशत मतदान, अमरोहा में सबसे ज्यादा वोटिंग -
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद Polling Updates; सुबह 11 बजे तक 23.19% वोटिंग, भाजपा प्रत्याशी ने डाला वोट; वोटरों में गजब का उत्साह
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट भी एनसीआर में आती है. इस सीट पर भाजपा ने हैट्रिक लगाने की उम्मीद से डॉ. महेश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. महेंद्र नागर और बसपा के राजेंद्र सोलंकी से है. गौतमबुद्ध नगर में वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में चुनावी मैदान में कुल 15 प्रत्याशी हैं जिनकी किस्मत का फैसला 26.75 लाख मतदाता करेंगे. गौतमबुद्ध नगर की तीन और बुलंदशहर की दो विधान सभा क्षेत्रों के 2717 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल के हाथों में है.
गौतम बुद्ध नगर
सुबह 11 बजे - ओवरऑल वोटिंग - 24.26 %
गौतम बुद्ध नगर
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 दूसरे चरण का मतदान जारी, पश्चिम बंगाल के बालुरघाट से लोकसभा क्षेत्र में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
ये भी पढ़ेंः VVPAT मिलान अनिवार्य करने की मांग वाली याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट से खारिज, EVM से होगी वोटिंग