धौलपुर. आंगई थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी छिपे की जा रही अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है. थाना क्षेत्र के रामबख्श का पूरा गांव के जंगलों में सिवायचक भूमि पर मिली अफीम की खेती के सभी पेड़ पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. इनका वजन करीब 2940 किलो है. इसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है. एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर आंगई थाना प्रभारी रामावतार मीना ने ये कार्रवाई की.
ग्रामीणों के मुताबिक रात को भारी संख्या में पुलिस गांव में पहुंच गई थी. जहां सरसों के खेतों के बीच सिवायचक भूमि पर अफीम की खेती पकड़ी गई. बड़ी मात्रा में अफीम खेती मिलने पर पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई. जिस पर अलग-अलग जगह से पहुंचे अधिकारियों की देखरेख में रात भर पेड़ों की कटाई की गई. पेड़ों को काटने के बाद प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारियों की देखरेख में इसे सील पैक किया गया है. पुलिस ने करीब 2940 किलो के अफीम के पेड़ जब्त किए गए हैं. इनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी गई है.
पढ़ें: सीकर: प्याज के बीच में अफीम की खेती, 12 सौ से ज्यादा पौधे बरामद
सरकारी भूमि पर हो रही थी खेती: ग्रामीणों के मुताबिक रामबख्श का पूरा गांव के जंगलों में करीब 14 हेक्टेयर गैर मुमकिन सिवायचक भूमि पर अफीम की खेती पकड़ी गई है. जिसके चारों ओर सरसों की फसल खड़ी हुई थी. थाना प्रभारी राम अवतार मीणा को मिली सूचना के बाद अफीम की खेती का पर्दाफाश किया गया है. थाना प्रभारी राम अवतार ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.