ETV Bharat / state

29 दिनों से चल रहा चुनाव का बहिष्कार खत्म, पूर्व विधायक की समझाइश पर ग्रामीणों ने किया मतदान - villagers cast vote after boycott

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के सिवाना विधानसभा के अर्थण्डी गांव में पेयजल की समस्या लेकर पिछले 29 दिनों से चल रहा चुनाव का बहिष्कार खत्म हो गया है. पूर्व भाजपा विधायक की समझाइश पर लोगों ने मतदान किया.

29 days long election boycott ended in Barmer
चुनाव का बहिष्कार खत्म
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 11:06 PM IST

समदड़ी (बालोतरा). बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के सिवाना विधानसभा के अर्थण्डी गांव में पिछले 29 दिनों से पानी के समस्या को लेकर धरना चल रहा था और चुनाव का बहिष्कार किया हुआ था. शुक्रवार को पूर्व भाजपा विधायक शंकर सिंह आहोर की समझाइश और आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दोपहर बाद मतदान शुरू हुआ.

ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल की समस्या को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिए, लेकिन समाधान नहीं हुआ. गांव में पानी की विकट समस्या है और 70 साल बाद भी ग्रामीणों को महंगे दामों में पानी के टैंकर डलवाकर प्यास बुझानी पड़ रही है. 'हर घर नल योजना' के तहत गांव में पाइप लाइन भी बिछा दी गई, लेकिन मुख्य परियोजना से नहीं जोड़ने के कारण गांव में पानी नहीं पहुंचा, जिसको लेकर आखिरकार ग्रामीणों ने सामूहिक मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया.

पढ़ें: रोड की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार, शाम 4 बजे बाद शुरू हुई वोटिंग - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

पूर्व विधायक के आश्वासन पर धरना खत्म: अर्थण्डी गांव में पानी की समस्या को लेकर पहुंचें आहोर जिला जालोर के पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गांव वाजिब मांग पर था. पानी की समस्या को लेकर हमें 10- 15 दिन पहले आना था. हमें मुख्यमंत्री की ओर से मैसेज आया कि जाओ और तुरंत मतदान करवाओ. बहिष्कार लोकतंत्र के इतिहास के लिए ठीक नही हैं. हमने अपने लोगों, अधिकारियों से बात की. कलेक्टर, चीफ इंजीनियर और मंत्री से बात कर ग्रामीणों के सुझाव पर समस्या समाधान किया जाएगा.

समदड़ी (बालोतरा). बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के सिवाना विधानसभा के अर्थण्डी गांव में पिछले 29 दिनों से पानी के समस्या को लेकर धरना चल रहा था और चुनाव का बहिष्कार किया हुआ था. शुक्रवार को पूर्व भाजपा विधायक शंकर सिंह आहोर की समझाइश और आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दोपहर बाद मतदान शुरू हुआ.

ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल की समस्या को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिए, लेकिन समाधान नहीं हुआ. गांव में पानी की विकट समस्या है और 70 साल बाद भी ग्रामीणों को महंगे दामों में पानी के टैंकर डलवाकर प्यास बुझानी पड़ रही है. 'हर घर नल योजना' के तहत गांव में पाइप लाइन भी बिछा दी गई, लेकिन मुख्य परियोजना से नहीं जोड़ने के कारण गांव में पानी नहीं पहुंचा, जिसको लेकर आखिरकार ग्रामीणों ने सामूहिक मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया.

पढ़ें: रोड की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार, शाम 4 बजे बाद शुरू हुई वोटिंग - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

पूर्व विधायक के आश्वासन पर धरना खत्म: अर्थण्डी गांव में पानी की समस्या को लेकर पहुंचें आहोर जिला जालोर के पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गांव वाजिब मांग पर था. पानी की समस्या को लेकर हमें 10- 15 दिन पहले आना था. हमें मुख्यमंत्री की ओर से मैसेज आया कि जाओ और तुरंत मतदान करवाओ. बहिष्कार लोकतंत्र के इतिहास के लिए ठीक नही हैं. हमने अपने लोगों, अधिकारियों से बात की. कलेक्टर, चीफ इंजीनियर और मंत्री से बात कर ग्रामीणों के सुझाव पर समस्या समाधान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.