वाराणसी: मतदान कार्मिकों का वाराणसी में पहला प्रशिक्षण अप कॉलेज कैंपस में पूरा किया गया. इसके लिए 3000 से ज्यादा कर्मचारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन इसमें गई कर्मचारी नदारद रहे. इसमें 27 कर्मचारी अनुपस्थित रहे थे. इसके बाद अब जिलाधिकारी इन सभी का वेतन रोकने का आदेश दिया है.
प्रशिक्षण के लिए 3040 कार्मिकों को बुलाया गया था
उदय प्रताप कॉलेज परिसर स्थित उदय प्रताप इंटर कॉलेज, उदय प्रताप पब्लिक स्कूल एवं आरएसएमटी में सोमवार दो पालियों पूरा हुआ. प्रशिक्षण के लिए आज 3040 कार्मिकों को तीनों सेंटर्स पर बुलाया गया था. उदय प्रताप इंटर कॉलेज में दोनों पालियां में 11 पीठासीन अधिकारी एवं 11 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए था. आरएसएमटी में 8 पीठासीन अधिकारी 13 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए थे. उदय प्रताप पब्लिक स्कूल में 8 पीठासीन अधिकारी एवं 13 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए थे. इस तरह सोमवार को कुल 27 पीठासीन अधिकारी एवं 37 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए थे.
अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने का आदेश
मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक वाराणसी ने अनुपस्थित समस्त कार्मिकों का आज का वेतन रोकने का आदेश विभागाध्यक्षों को दिया है. कहा गया है कि अगर अनुपस्थित कर्मचारियों को 30 अप्रैल 2024 को उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करते हैं तो अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ निर्वाचन आयोग की तरफ से मुकदमा किया जाएगा. इससे पहले विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा निर्वाचन कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनको निर्वाचन संबंधी विभिन्न जानकारियां देते हुए प्रशिक्षण के संबंध में दिशानिर्देश उपलब्ध कराए गए.