नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनदहाड़े एक स्क्रैप कारोबारी से 25 लाख रुपए लूट लिए थे. इस लूट के मास्टरमाइंड की पहचान करण दत्ता, न्यू गोविंदपुरा के रूप में की गई है. वर्तमान में वह उत्तम नगर के स्टार अपार्टमेंट में रह रहा था. उसके खिलाफ पहले से 20 से ज्यादा आपराधिक मामलों दर्ज हैं. आरोपी के कोर्ट में पेश नहीं होने के चलते दिल्ली की अदालत उसको 5 अलग-अलग आपराधिक मामलों में पहले ही भगोड़ा घोषित किए हुए था.
स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त अमित कौशिक ने बताया कि ट्रांस यमुना रेंज (टीवाईआर) की टीमें जघन्य मामलों में शामिल घोषित अपराधियों को ट्रैक कर गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. साथ ही ऐसे अपराधियों की गतिविधियों पर गहन नजर भी रखी जा रही है. इस कड़ी में कोर्ट से फरार वांटेड अपराधी करण दत्ता को लेकर खुफिया इनपुट्स मिले. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तार के लिए टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पूरा जाल बिछाया और उसको नजफगढ़ रोड, तिलक नगर स्थित होटल सूर्य प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी के मुताबिक, करण दत्ता का जन्म शाहदरा के राम नगर इलाके में हुआ था. वह मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है. स्कूल ड्रॉप आउट होने के बाद वह इलाके के असामाजिक तत्वों के संपर्क में आ गया. इसके बाद वह स्नैचिंग और अन्य छोटे-मोटे अपराधों को अंजाम देने लगा. 2016, 2017 में वह स्नैचिंग और झपटमारी के मामलों में पकड़ा भी गया. जेल से जमानत मिलने के बाद वह अपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा. 2017 में उसने एक मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद कुख्यात लुटेरों का अपना एक गिरोह बना लिया और दिल्ली के तमाम इलाकों में डकैती डालना शुरू कर दिया.
तीन साल जेल में बंद रहने के बाद रची थी डकैती की साजिश: आरोपी साल 2018 से 2019 तक दो डकैती के मामलों और एक हत्या के प्रयास के मामले में शामिल रहा. 2019 में गिरफ्तार होने के बाद दिसंबर 2021 तक जेल में बंद था. इसके बाद उसको जमानत मिली तो उसने फिर से अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली के केशव पुरम इलाके में दिनदहाड़े एक स्क्रैप डीलर से 25 लाख रुपए की रॉबरी की साजिश रची. आरोपी करण दत्ता पिछले मामलों में भी कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था. इसके चलते ट्रायल कोर्ट ने उसको पांच आपराधिक मामलों में भगोड़ा घोषित कर दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अब आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: हथियारों के बल पर इलाके में जुआ, सट्टेबाजी में कायम करना चाहता था खौफ, क्राइम ब्रांच ने जिम ट्रेनर को दबोचा