ETV Bharat / state

गुमला में एटीएम काटकर 25 लाख रुपये की चोरी, जाते वक्त चोरों ने फूंक दी मशीन - Cash Stolen By Cutting ATM - CASH STOLEN BY CUTTING ATM

Theft in Gumla.गुमला में चोरों का मनोबल काफी बढ़ गया है और पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है. ताजा मामला बसिया प्रखंड का है. यहां चोरों ने एक एटीएम मशीन को काटकर रुपये की चोरी कर ली और एटीएम मशीन फूंक दी है.

Cash Stolen By Cutting ATM
एटीएम मशीन के पास जांच करती पुलिस और बरामद चोरी हुआ ट्रक. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2024, 1:52 PM IST

गुमलाः जिले के बसिया प्रखंड क्षेत्र में शनिवार देर रात चोरों ने कोनबीर स्थित एसबीआई एटीएम मशीन से 25 लाख रुपये की चोरी कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने एटीएम मशीन में आग लगा दी. चोरों ने एटीएम मशीन के सामने ट्रक को खड़ा कर गैस कटर से एटीएम मशीन काटा और रुपये निकाल लिए. इसके पहले चोरों ने बसिया प्रखंड के संजय चौधरी का ट्रक (नंबर-JH 2OB 2857)चोरी कर ली. इसी ट्रक से एटीएम मशीन में चोरी करने के लिए चोर पहुंचे थे.

चोरी हुआ ट्रक बाकू टोली से बरामद

वारदात को अंजाम देने के बाद चोर ट्रक लेकर फरार हो गए थे. रविवार को चोरी हुआ ट्रक बाकू टोली से बरामद किया गया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रक का फ्यूज उड़ जाने की वजह से ट्रक बंद हो गया होगा. इस कारण चोर ट्रक को बाकू टोली में छोड़कर पैसे लेकर फरार हो गए.

पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रविवार को थानेदार सुनील रवि दास दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं. थाना प्रभारी सुनील रवि ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस पेट्रोलिंग इलाके से गुजरी थी, लेकिन एटीएम के सामने ट्रक खड़ा कर घटना को अंजाम दिया गया. इस कारण पुलिस टीम को पता नहीं चल सका. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

गुमला में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं

बताते चलें कि बसिया प्रखंड क्षेत्र में पिछले दिनों कई पिकअप और बोलेरो वाहन की चोरी हुई है. साथ ही खड़े ट्रकों की टंकी काटकर तेल निकाल लेना आम बात हो गई है. शनिवार की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-

एटीएम से चोरी की कोशिश कर रहा था शख्स, ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोच कर पुलिस के हवाले किया

Seraikela News: चोरों ने की एटीएम से पैसे चुराने की कोशिश, नाकाम होने पर कर दिया क्षतिग्रस्त

3 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, शहर के बीचों-बीच की थी लाखों की चोरी

गुमलाः जिले के बसिया प्रखंड क्षेत्र में शनिवार देर रात चोरों ने कोनबीर स्थित एसबीआई एटीएम मशीन से 25 लाख रुपये की चोरी कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने एटीएम मशीन में आग लगा दी. चोरों ने एटीएम मशीन के सामने ट्रक को खड़ा कर गैस कटर से एटीएम मशीन काटा और रुपये निकाल लिए. इसके पहले चोरों ने बसिया प्रखंड के संजय चौधरी का ट्रक (नंबर-JH 2OB 2857)चोरी कर ली. इसी ट्रक से एटीएम मशीन में चोरी करने के लिए चोर पहुंचे थे.

चोरी हुआ ट्रक बाकू टोली से बरामद

वारदात को अंजाम देने के बाद चोर ट्रक लेकर फरार हो गए थे. रविवार को चोरी हुआ ट्रक बाकू टोली से बरामद किया गया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रक का फ्यूज उड़ जाने की वजह से ट्रक बंद हो गया होगा. इस कारण चोर ट्रक को बाकू टोली में छोड़कर पैसे लेकर फरार हो गए.

पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रविवार को थानेदार सुनील रवि दास दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं. थाना प्रभारी सुनील रवि ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस पेट्रोलिंग इलाके से गुजरी थी, लेकिन एटीएम के सामने ट्रक खड़ा कर घटना को अंजाम दिया गया. इस कारण पुलिस टीम को पता नहीं चल सका. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

गुमला में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं

बताते चलें कि बसिया प्रखंड क्षेत्र में पिछले दिनों कई पिकअप और बोलेरो वाहन की चोरी हुई है. साथ ही खड़े ट्रकों की टंकी काटकर तेल निकाल लेना आम बात हो गई है. शनिवार की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-

एटीएम से चोरी की कोशिश कर रहा था शख्स, ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोच कर पुलिस के हवाले किया

Seraikela News: चोरों ने की एटीएम से पैसे चुराने की कोशिश, नाकाम होने पर कर दिया क्षतिग्रस्त

3 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, शहर के बीचों-बीच की थी लाखों की चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.