ETV Bharat / state

खैरथल पुलिस ने 25 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, अब तक कई लोगों को लगा चुके थे लाखों का चूना - Online Fraud in Khairthal - ONLINE FRAUD IN KHAIRTHAL

25 Frauds Arrested, खैरथल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध भी किया है. आरोपी अब तक लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं.

खैरथल पुलिस ने 25 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार
खैरथल पुलिस ने 25 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार (Etv Bharat Khairthal)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 10:43 PM IST

Updated : May 30, 2024, 10:54 PM IST

खैरथल पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार (ETV Bharat Khairthal)

खैरथल. जिला पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 ठगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. साथ ही वारदात में उपयोग में लिए गए 28 मोबाइल, दो चौपहिया वाहन, अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं. खैरथल पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे थे. इस पर डीजीपी के निर्देश पर टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए 25 लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अब तक लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं.

पुलिस अधिकारी बनकर देते थे वारदात को अंजाम : आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो ऑनलाइन ठगी का काम करते हैं. ठगी करने वाले सभी लोग सुनसान जगह, खेतों में, पहाड़ों, चाय की थड़ी, दुकान पर बैठकर लोगों को फोन करते, जिसमें वो अपने आप को पुलिस का अधिकारी बताकर या लोन देने का बहाना बनाकर ऑनलाइन ठगी करते थे. इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें. सेक्सटोर्शन कर लोगों को ठगने वाले 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 9 मोबाइल, ट्रैक्टर व नकदी बरामद

28 मोबाइल और कई वाहन जब्त : खैरथल एसपी ने बताया कि 29 और 30 मई को करीब 15 गांवों में क्यूआरटीडी, एसटी टीम, साइबर सेल और कई थानों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अब तक 28 मोबाइल, दो चौपाइया वाहन, 7 मोटरसाइकिल जब्त की है. इस मामले में एक नाबालिक को निरुद्ध किया है. एसपी ने ठगों को चेतावनी दी है कि राजस्थान पुलिस साइबर ठगों को छोड़ने वाली नहीं है, इसलिए या तो गांव छोड़ दें या तो ये गलत काम छोड़ दें.

खैरथल पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार (ETV Bharat Khairthal)

खैरथल. जिला पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 ठगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. साथ ही वारदात में उपयोग में लिए गए 28 मोबाइल, दो चौपहिया वाहन, अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं. खैरथल पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे थे. इस पर डीजीपी के निर्देश पर टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए 25 लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अब तक लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं.

पुलिस अधिकारी बनकर देते थे वारदात को अंजाम : आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो ऑनलाइन ठगी का काम करते हैं. ठगी करने वाले सभी लोग सुनसान जगह, खेतों में, पहाड़ों, चाय की थड़ी, दुकान पर बैठकर लोगों को फोन करते, जिसमें वो अपने आप को पुलिस का अधिकारी बताकर या लोन देने का बहाना बनाकर ऑनलाइन ठगी करते थे. इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें. सेक्सटोर्शन कर लोगों को ठगने वाले 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 9 मोबाइल, ट्रैक्टर व नकदी बरामद

28 मोबाइल और कई वाहन जब्त : खैरथल एसपी ने बताया कि 29 और 30 मई को करीब 15 गांवों में क्यूआरटीडी, एसटी टीम, साइबर सेल और कई थानों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अब तक 28 मोबाइल, दो चौपाइया वाहन, 7 मोटरसाइकिल जब्त की है. इस मामले में एक नाबालिक को निरुद्ध किया है. एसपी ने ठगों को चेतावनी दी है कि राजस्थान पुलिस साइबर ठगों को छोड़ने वाली नहीं है, इसलिए या तो गांव छोड़ दें या तो ये गलत काम छोड़ दें.

Last Updated : May 30, 2024, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.