जोधपुर. अफीम की खेती बिना लाइसेंस के नहीं होती है. लेकिन जोधपुर के नजदीक फलोदी जिले के एक गांव में पुलिस ने बड़ी मात्रा में अफीम की खेती करने का खुलासा किया है. हालांकि गाहे-बगाहे ऐसे मामले आते रहते हैं जिसमें पुलिस पौधे बरामद करती है. लेकिन एक साथ 2470 अफीम के पौधे पहली बार बरामद हुए हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग मोटा पैसा कमाने के चक्कर में अवैध रूप से मादक पदार्थ की खेती से नहीं चूक रहे हैं.
फलोदी के कार्यवाहक जिला पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि नोख थाना क्षेत्र के सरहद गांव करनेवाला में रिछपाल विश्नोई के खेत की क्यारियों में अफीम की खेती की पुख्ता सूचना मिली थी. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो सामने आया कि खेत में अरंडी के पौधों के बीच में अफीम के पौधे लगाए गए थे. कुल 2470 अवैध अफीम के पौधे बरामद कर आरोपी रिछपाल विश्नोई को गिरफ्तार उससे पूछताछ की जा रही है. मामला पुलिस थाना नोख में दर्ज किया गया है. कार्रवाई में नोख थानाधिकारी मनोज कुमार के अलावा पुलिसकर्मी खेतदान, रामुराम, संतोष कुुमार, भगाराम, हनुमानराम, बलतेजसिह और भागीरथराम शामिल रहे.
पढ़ें: पुलिस के लिए मुसीबत बनी अफीम, फसल नष्ट करने के दौरान आंख और फेफड़ों पर हो रहा असर
आसोप में भी हुआ खुलासा: इसी सप्ताह जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने आसोप थाना क्षेत्र के राजलानी गांव में अफीम की खेती का खुलासा किया था. पुलिस ने यहां दौलाराम के खेत पर जीरे की फसल के बीच लगाए 206 अफीम के पौधे बरामद किए थे. आरोपी को गिरफ्तार भी किया.