ETV Bharat / state

कोटा रूट पर 17 सितंबर तक रद्द रहेगी यह 24 रेलगाड़ियां, दिल्ली, मुंबई व इन शहरों को जाना होगा परेशानी से भरा - train changed in kota root

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 3:12 PM IST

कोटा रूट पर आज से 17 सितम्बर के बीच 24 रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी. मथुरा और दिल्ली के बीच में स्थित हरियाणा के पलवल स्टेशन पर पटरी पर नॉन इंटरलॉकिंग से जुड़े कार्य होंगे. इस कारण यह बदलाव किया गया है.

train changed in kota root
कोटा रूट पर 17 सितंबर तक रद्द रहेगी यह 24 रेलगाड़ियां, (Photo ETV Bharat Kota)

कोटा: दिल्ली मुंबई रेल लाइन पर मथुरा और दिल्ली के बीच में स्थित हरियाणा के पलवल स्टेशन पर पटरी पर नॉन इंटरलॉकिंग से जुड़े कार्य होंगे. इसको लेकर इस रूट पर चलने वाली रेलगाड़ियां को रद्द किया गया है. केवल महत्वपूर्ण रेलगाड़िया को ही यहां से गुजारा जाएगा. इसके चलते कोटा होकर चलने वाली 24 रेल गाड़ियां आज से 17 सितंबर के बीच रद्द रहेगी. इन रेलगाड़ियों में कोटा से दिल्ली, मथुरा, मुंबई, मडगांव, उदयपुर, इंदौर, एकता नगर, वडोदरा, अहमदाबाद, चंडीगढ़, उधमपुर व जम्मू जाने वाली रेलगाड़ियां रद्द है. इसके चलते कोटा से मुंबई और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी: ट्रेन नम्बर 19803 कोटा से श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 7 व 14 सितम्बर और वापसी में 19804 माता वैष्णो देवी कटरा से दिनांक 01, 8 व 15 सितम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग की जगह मथुरा-अलवर-रेवाड़ी-स्थाल बोहर-रोहतक होकर जाएगी.

पढ़ें: कोटा होकर कोलकाता, पुणे, दिल्ली, अजमेर व जयपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, दीवाली व छठ पर मिलेगी वेटिंग से राहत

कोटा से दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन रहेगी रद्द:

ट्रेन नम्बरकहां से कहां व नामतारीख ट्रिप
12909बांद्रा हजरत निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस6, 8, 11, 13 व 15 सितंबर 5
20945एकता नगर हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6, 11 व 13 सितंबर 3
12059 कोटा हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस 6 से लेकर 17 सितंबर 12
20957 इंदौर नई दिल्ली सुपरफास्ट6, 8, 11, 13 व 15 सितंबर 5
20451 सोगरिया नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 से लेकर 17 सितंबर 12
12247 बांद्रा हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस 7 और 14 सितंबर 2
12907 बांद्रा टर्मिनस हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 9, 12 और 16 सितंबर 3
12917 हजरत निजामुद्दीन से अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति 9 और 16 सितंबर 2
12449 मडगांव से चंडीगढ़ के गोवा संपर्क क्रांति11, 12, 18 व 19 सितंबर 4
20985 कोटा से उधमपुर जम्मू साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस11 सितंबर 1
12964 उदयपुर हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर 12
09309 इंदौर हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल 6, 8, 13 और 15 सितंबर 4

कोटा से मुंबई की तरफ जाने वाली ट्रेन रहेगी रद्द:

ट्रेन नम्बर कहां से कहांतारीख ट्रिप
20946 हजरत निजामुद्दीन एकता नगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस10, 12 और 17 सितंबर 3
12908 हजरत निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस महाराष्ट्र संपर्क क्रांति 9, 12 व 16 सितंबर 3
20958 नई दिल्ली इंदौर एक्सप्रेस 7, 9, 12, 14 व 16 सितंबर 5
12910 हजरत निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ 6, 8, 11, 13 व 15 सितंबर5
12060 हजरत निजामुद्दीन कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस 6 से लेकर 17 सितंबर 12
20986उधमपुर से कोटा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 व 13 सितंबर2
20452 नई दिल्ली सोगरिया एक्सप्रेस 6 से लेकर 17 सितंबर 12
12963 मेवाड़ एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से उदयपुर6 से लेकर 17 सितंबर 12
12450 चंडीगढ़ से मडगांव गोवा संपर्क क्रांति 7, 9, 14 और 16 सितंबर 4
09310 हजरत निजामुद्दीन इंदौर समर स्पेशल 7, 9, 14 व 16 सितंबर 4
12918 हजरत निजामुद्दीन अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति 7 और 14 सितंबर2
12248 हजरत निजामुद्दीन बांद्रा युवा एक्सप्रेस 7 और 14 सितंबर 2


कोटा: दिल्ली मुंबई रेल लाइन पर मथुरा और दिल्ली के बीच में स्थित हरियाणा के पलवल स्टेशन पर पटरी पर नॉन इंटरलॉकिंग से जुड़े कार्य होंगे. इसको लेकर इस रूट पर चलने वाली रेलगाड़ियां को रद्द किया गया है. केवल महत्वपूर्ण रेलगाड़िया को ही यहां से गुजारा जाएगा. इसके चलते कोटा होकर चलने वाली 24 रेल गाड़ियां आज से 17 सितंबर के बीच रद्द रहेगी. इन रेलगाड़ियों में कोटा से दिल्ली, मथुरा, मुंबई, मडगांव, उदयपुर, इंदौर, एकता नगर, वडोदरा, अहमदाबाद, चंडीगढ़, उधमपुर व जम्मू जाने वाली रेलगाड़ियां रद्द है. इसके चलते कोटा से मुंबई और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी: ट्रेन नम्बर 19803 कोटा से श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 7 व 14 सितम्बर और वापसी में 19804 माता वैष्णो देवी कटरा से दिनांक 01, 8 व 15 सितम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग की जगह मथुरा-अलवर-रेवाड़ी-स्थाल बोहर-रोहतक होकर जाएगी.

पढ़ें: कोटा होकर कोलकाता, पुणे, दिल्ली, अजमेर व जयपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, दीवाली व छठ पर मिलेगी वेटिंग से राहत

कोटा से दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन रहेगी रद्द:

ट्रेन नम्बरकहां से कहां व नामतारीख ट्रिप
12909बांद्रा हजरत निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस6, 8, 11, 13 व 15 सितंबर 5
20945एकता नगर हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6, 11 व 13 सितंबर 3
12059 कोटा हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस 6 से लेकर 17 सितंबर 12
20957 इंदौर नई दिल्ली सुपरफास्ट6, 8, 11, 13 व 15 सितंबर 5
20451 सोगरिया नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 से लेकर 17 सितंबर 12
12247 बांद्रा हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस 7 और 14 सितंबर 2
12907 बांद्रा टर्मिनस हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 9, 12 और 16 सितंबर 3
12917 हजरत निजामुद्दीन से अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति 9 और 16 सितंबर 2
12449 मडगांव से चंडीगढ़ के गोवा संपर्क क्रांति11, 12, 18 व 19 सितंबर 4
20985 कोटा से उधमपुर जम्मू साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस11 सितंबर 1
12964 उदयपुर हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर 12
09309 इंदौर हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल 6, 8, 13 और 15 सितंबर 4

कोटा से मुंबई की तरफ जाने वाली ट्रेन रहेगी रद्द:

ट्रेन नम्बर कहां से कहांतारीख ट्रिप
20946 हजरत निजामुद्दीन एकता नगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस10, 12 और 17 सितंबर 3
12908 हजरत निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस महाराष्ट्र संपर्क क्रांति 9, 12 व 16 सितंबर 3
20958 नई दिल्ली इंदौर एक्सप्रेस 7, 9, 12, 14 व 16 सितंबर 5
12910 हजरत निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ 6, 8, 11, 13 व 15 सितंबर5
12060 हजरत निजामुद्दीन कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस 6 से लेकर 17 सितंबर 12
20986उधमपुर से कोटा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 व 13 सितंबर2
20452 नई दिल्ली सोगरिया एक्सप्रेस 6 से लेकर 17 सितंबर 12
12963 मेवाड़ एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से उदयपुर6 से लेकर 17 सितंबर 12
12450 चंडीगढ़ से मडगांव गोवा संपर्क क्रांति 7, 9, 14 और 16 सितंबर 4
09310 हजरत निजामुद्दीन इंदौर समर स्पेशल 7, 9, 14 व 16 सितंबर 4
12918 हजरत निजामुद्दीन अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति 7 और 14 सितंबर2
12248 हजरत निजामुद्दीन बांद्रा युवा एक्सप्रेस 7 और 14 सितंबर 2


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.