चंडीगढ़: हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अर्धसानिक बलों की 225 कंपनियां और 60 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे. वहीं चुनाव से पहले 11 हजार एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) तैनात किए गये हैं.
हरियाणा में 60 करोड़ की राशि बरामद
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और अंबाला में सबसे ज्यादा पैसे बरामद किए गये हैं. अब तक पूरे हरियाणा से चुनाव के दौरान 60 करोड़ से ज्यादा की राशि बरामद की जा चुकी है. नूंह जिले को सबसे ज्यादा संवेदनशील. नूंह में 13 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा पुलिस ने 27 हजार लीटर शराब जब्त की और एक फैक्ट्री का भी पर्दाफाश किया.
हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा. जिसकी मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. सत्ता के लिए मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच बताया जा रहा है. सुरक्षा के नजरिए से मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की निगरानी के लिए राज्य, जिला और विधानसभा में कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. वेबकास्टिंग के जरिए चुनावी प्रक्रिया की देखरेख की जायेगी.
शिकायत सुनवाई के लिए नोडल अधिकारी
प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि मतदान के दिन उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों द्वारा दी गई शिकायतों की सुनवाई के लिए अलग से नोडल अधिकारी नियुक्त किए जायेंगे. इसके अलावा प्रदेश में 5 अक्टूबर को विधानसभा मतदान दिवस के मद्देनजर अवैध शराब, नशीले पदार्थ, नकदी और अवैध हथियार आदि की रोक के लिए नाकों पर अधिक सतर्कता बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में वेबकास्टिंग से होगी मतदान केंद्रों की निगरानी, ऐसे रखी जायेगी नजर
ये भी पढ़ें- वोटर कार्ड नहीं होने पर भी आप कर सकते हैं मतदान, बस करना होगा ये काम