रायपुर: गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि इस साल नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता जवानों को मिली. साल 2024 में अबतक 220 माओवादियों को सफाया जवान कर चुके हैं. एंटी नक्सल ऑपरेशन की सफलता पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जवानों को बधाई भी दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि जवान बुलंद हौसलों के साथ बस्तर में माओवादियों का खात्मा करने में जुटे हैं. गृहमंत्री ने कहा कि विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर एंटी नक्सल ऑपरेशन को किया जाता है.
2024 में 220 नक्सली हुए ढेर: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बीते पांच सालों में 219 नक्सली मारे गए. इस एक साल के भीतर ही 220 नक्सली अबतक मारे जा चुके हैं. आज हुए मुठभेड़ को लेकर भी गृहमंत्री ने कहा कि अबतक सात नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ खत्म होने के बाद पूरी स्थिति साफ होगी. विजय शर्मा ने कहा कि डीआरजी, सीआरपीएफ और एसटीएफ की संयुक्त नक्सल विरोधी टीम मौके पर डटी है. दोनों ओर से रुक रुककर फायरिंग हो रही है. मुठभेड़ दस दिसंबर की सुबह तीन बजे से चल रही है.
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, " आज सूचना के आधार पर कार्रवाई की जाती हैं और ड्रोन से नक्सलियों को ट्रेस किया जाता है इसलिए किसी के पास कोई रास्ता नहीं है...आने वाले वर्षों में नक्सलवाद का आतंक बस्तर से समाप्त होना चाहिए...यह सरकार का संकल्प… pic.twitter.com/EuVR7PzTgk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2024
जंगल में तलाशी अभियान जारी है. सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद अभियान को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी. :सुंदरराज पी. बस्तर आईजी
सीएम और गृहमंत्री ने की जवानों की तारीफ: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सात नक्सलियों के मारे जाने पर सुरक्षाबलों की तारीफ की है. सीएम ने कहा है कि नक्सल विरोधी अभियान में हमें भारी सफलता मिल रही है. सुरक्षा बलों ने अबतक सात माओादियों को मार गिराया है. जवानों के साहस को सलाम करता हूं.
बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट: बुधवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हुए. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र में प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के फटने से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान घायल हुए हैं.
(सोर्स एएनआई)