ETV Bharat / state

दांतराई में 220 केवी जीएसएस हुआ शुरू, अघोषित कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को मिलेगी राहत - GSS started - GSS STARTED

रेवदर के दांतराई में निर्मित 220 केवी जीएसएस शनिवार रात को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने शुरू कर दिया. इसके चालू होने से इलाके में अघोषित बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी.

220 केवी जीएसएस हुआ शुरू
220 केवी जीएसएस हुआ शुरू (फोटो ईटीवी भारत सिरोही)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 26, 2024, 11:59 AM IST

सिरोही. जिले में रेवदर उपखंड के दांतराई में निर्मित 220 केवी जीएसएस शनिवार रात को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने शुरू कर दिया. जीएसएस के शुरू होने से क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिजली विभाग के कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए उनका अभिनंदन किया. सीएम भजनलाल ने एक्स पर लिखा कि भीषण गर्मी के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति से आमजनों को राहत उपलब्ध करता करने हेतु सतत प्रयासरत प्रदेश सरकार...ग्रीष्म ऋतु के बढ़ते प्रकोप के दौरान बिजली की निरंतर आपूर्ति की दिशा में देर रात्रि में सुशासन को समर्पित सरकार के विद्युत विभाग के कर्मठ कर्मचारियों द्वारा नए 220 केवी जीएसएस रेवदर को प्रारंभ किया गया है, जिससे रेवदर, सोरडा, बड़गांव, मंडार, रोहुआ अनादरा, वरमान, दांतराई सहित अन्य क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. देर रात्रि तक इन क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करने व दिन में तपती धूप में विद्युत पोलों पर निरंतर कार्यरत विद्युत विभाग, राजस्थान के समस्त कर्मठ कर्मचारियों की अथक मेहनत हेतु मैं उनका अभिनंदन करता हूं. हमारी सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने हेतु संकल्पित है.

पढ़ें: बेजुबान पक्षियों के प्रति सीएम भजनलाल की संवेदनशीलता, पक्षियों के लिए बांधें परिंडे... खिलाया दाना

सीएम का जताया आभार: बता दें कि क्षेत्र में बिजली कटौती व वोल्टेज में कमी की समस्या के समाधान के लिए गत कांग्रेस सरकार द्वारा दांतराई में 220 केवी जीएसएस का निर्माण करवाया गया था, लेकिन लंबे समय से तकनीकी कर्मचारियों के स्वीकृत पदों पर नियुक्ति ना होने से यह शुरू नहीं हो पाया था. इसे शुरू कराने को लेकर किसानों समेत जनप्रतिनिधियों ने भी लगातार मांग की थी. जिसके बाद शुक्रवार को यहां तीन कार्मिकों की नियुक्ति की गई थी. शनिवार रात 10.01 बजे से यहां से पूरी सप्लाई को शुरू किया गया है, जिसके बाद क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है. क्षेत्रवासियों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने हेतु पूर्व विधायक जगसीराम कोली ने सीएम भजनलाल शर्मा व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार जताया.

सिरोही. जिले में रेवदर उपखंड के दांतराई में निर्मित 220 केवी जीएसएस शनिवार रात को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने शुरू कर दिया. जीएसएस के शुरू होने से क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिजली विभाग के कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए उनका अभिनंदन किया. सीएम भजनलाल ने एक्स पर लिखा कि भीषण गर्मी के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति से आमजनों को राहत उपलब्ध करता करने हेतु सतत प्रयासरत प्रदेश सरकार...ग्रीष्म ऋतु के बढ़ते प्रकोप के दौरान बिजली की निरंतर आपूर्ति की दिशा में देर रात्रि में सुशासन को समर्पित सरकार के विद्युत विभाग के कर्मठ कर्मचारियों द्वारा नए 220 केवी जीएसएस रेवदर को प्रारंभ किया गया है, जिससे रेवदर, सोरडा, बड़गांव, मंडार, रोहुआ अनादरा, वरमान, दांतराई सहित अन्य क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. देर रात्रि तक इन क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करने व दिन में तपती धूप में विद्युत पोलों पर निरंतर कार्यरत विद्युत विभाग, राजस्थान के समस्त कर्मठ कर्मचारियों की अथक मेहनत हेतु मैं उनका अभिनंदन करता हूं. हमारी सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने हेतु संकल्पित है.

पढ़ें: बेजुबान पक्षियों के प्रति सीएम भजनलाल की संवेदनशीलता, पक्षियों के लिए बांधें परिंडे... खिलाया दाना

सीएम का जताया आभार: बता दें कि क्षेत्र में बिजली कटौती व वोल्टेज में कमी की समस्या के समाधान के लिए गत कांग्रेस सरकार द्वारा दांतराई में 220 केवी जीएसएस का निर्माण करवाया गया था, लेकिन लंबे समय से तकनीकी कर्मचारियों के स्वीकृत पदों पर नियुक्ति ना होने से यह शुरू नहीं हो पाया था. इसे शुरू कराने को लेकर किसानों समेत जनप्रतिनिधियों ने भी लगातार मांग की थी. जिसके बाद शुक्रवार को यहां तीन कार्मिकों की नियुक्ति की गई थी. शनिवार रात 10.01 बजे से यहां से पूरी सप्लाई को शुरू किया गया है, जिसके बाद क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है. क्षेत्रवासियों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने हेतु पूर्व विधायक जगसीराम कोली ने सीएम भजनलाल शर्मा व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.