ETV Bharat / state

परिवार के साथ बिंदोरी देखकर सोई 22 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट - 22 year old girl committed suicide - 22 YEAR OLD GIRL COMMITTED SUICIDE

बूंदी के कापरेन में एक 22 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली है. युवती के पास एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें अपनी मर्जी से सुसाइड की बात लिखी है. फिर भी पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

22 year old girl committed suicide
22 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या (ETV Bharat Bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 8:03 PM IST

बूंदी. जिले के कापरेन में रात को परिवार के साथ बिंदोरी देखकर सोई एक 22 वर्षीय युवती ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. कापरेन एसएचओ कमल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. परिजनों की तरफ से कोई इश्यू नहीं है. एक पर्ची मिली है जिसमें अपनी मर्जी से मरने की बात लिखी है. फिर भी सभी एंगल से जांच कर रहे हैं.

कापरेन कस्बे के छत्री के चौक निवासी सरोज (22) पुत्री राम कुमार प्रजापत ने आत्महत्या कर ली. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. युवती की तलाशी के दौरान पुलिस को एक पर्ची मिली है. इसमें हाड़ौती भाषा में लिखा है कि 'मुं म्हारी मर्जी सुं मर री छु'. पुलिस ने इस पर्ची को जब्त कर लिया है. पर्ची की हैंड राइटिंग की जांच के लिए युवती के लिखे दस्तावेज से मिलान किया जा रहा है.

पढ़ें: शादी के 11 दिन बाद ही विवाहिता ने की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं, जांच में जुटी पुलिस - Married Woman Committed Suicide

रात को परिवार के साथ बिंदौरी देखकर सोई थी: सरोज के पिता हलवाई का काम करते हैं. वे बीती रात करीब डेढ़ बजे किसी कार्यक्रम में काम करके लौटे थे. इसी दौरान रात को उनके घर के सामने से किसी की बिंदौरी निकल रही थी. परिजनों के साथ युवती ने बिंदौरी देखी ओर बाद में सब सोने चले गए. रात में युवती ने सुसाइड कर ली. परिजन सुबह उठे तो घटना का पता चला.

बूंदी. जिले के कापरेन में रात को परिवार के साथ बिंदोरी देखकर सोई एक 22 वर्षीय युवती ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. कापरेन एसएचओ कमल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. परिजनों की तरफ से कोई इश्यू नहीं है. एक पर्ची मिली है जिसमें अपनी मर्जी से मरने की बात लिखी है. फिर भी सभी एंगल से जांच कर रहे हैं.

कापरेन कस्बे के छत्री के चौक निवासी सरोज (22) पुत्री राम कुमार प्रजापत ने आत्महत्या कर ली. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. युवती की तलाशी के दौरान पुलिस को एक पर्ची मिली है. इसमें हाड़ौती भाषा में लिखा है कि 'मुं म्हारी मर्जी सुं मर री छु'. पुलिस ने इस पर्ची को जब्त कर लिया है. पर्ची की हैंड राइटिंग की जांच के लिए युवती के लिखे दस्तावेज से मिलान किया जा रहा है.

पढ़ें: शादी के 11 दिन बाद ही विवाहिता ने की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं, जांच में जुटी पुलिस - Married Woman Committed Suicide

रात को परिवार के साथ बिंदौरी देखकर सोई थी: सरोज के पिता हलवाई का काम करते हैं. वे बीती रात करीब डेढ़ बजे किसी कार्यक्रम में काम करके लौटे थे. इसी दौरान रात को उनके घर के सामने से किसी की बिंदौरी निकल रही थी. परिजनों के साथ युवती ने बिंदौरी देखी ओर बाद में सब सोने चले गए. रात में युवती ने सुसाइड कर ली. परिजन सुबह उठे तो घटना का पता चला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.