ETV Bharat / state

बिहार के 15 डीएम सहित 22 IAS अधिकारी ट्रेनिंग के लिये जाएंगे मसूरी, यहां देखें पूरी लिस्ट - BIHAR IAS TRAINING

IAS training in Mussoorie: बिहार के 22 आईएएस अधिकारी ट्रेंनिंग के लिए मसूरी जाने वाले हैं. 25 दिनों की यह ट्रेनिंग होगी. देखें पूरी लिस्ट.

ट्रेनिंग पर जाएंगे आईएएस अधिकारी
ट्रेनिंग पर जाएंगे आईएएस अधिकारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2024, 3:24 PM IST

पटना : दिसंबर महीने में बिहार के 15 जिलों के डीएम एक साथ प्रशिक्षण पर जा रहे हैं. वैसे कुल 22 आईएएस अधिकारियों की लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में अनिवार्य मध्य सेवा कालीन प्रशिक्षण चरण-3 के तहत ट्रेनिंग होगी. ये सभी 2012 से लेकर 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. आईएएस अधिकारियों की 25 दिनों की ट्रेनिंग होगी.

मसूरी में 25 दिनों की होगी ट्रेनिंग : सभी अधिकारी 2 से लेकर 27 दिसंबर 2024 तक सेवाकालीन ट्रेनिंग लेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन निबंधन करने के लिए कहा है. ट्रेनिंग के लिये ऑनलाइन निबंधन 4 नवंबर तक होगी. आइये आपको बताते हैं कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के कौन-कौन अधिकारी ट्रेनिंग पर जाएंगे.

नामपदस्थापना
अनिल कुमार झाईख आयुक्त, गन्ना उद्योग विभाग
अमित कुमार पांडेयखगड़िया जिलाधिकारी
रोशन कुशवाहासमस्तीपुर जिलाधिकारी
आदित्य प्रकाशअपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग
यशपाल मीणावैशाली जिला अधिकारी
सौरव जोरवालपूर्वी चंपारण जिला पदाधिकारी
प्रशांत कुमार सी.एचगोपालगंज जिला पदाधिकारी
सुहर्ष भगतअपर कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति
अमन समीरसारण जिला पदाधिकारी
सावन कुमारकैमूर जिला पदाधिकारी
सज्जन आर.शिक्षा विभाग के अपर सचिव
मनेश कुमार मीणाकटिहार जिला पदाधिकारी
तुषार सिंगलाबेगूसराय जिला पदाधिकारी
रवि प्रकाशउद्योग विभाग के संयुक्त सचिव
वर्षा सिंहनगर एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव
मुकुल कुमार गुप्तासिवान जिला पदाधिकारी
रिची पांडेयसीतामढ़ी जिला पदाधिकारी
अंशुल कुमारबांका जिला पदाधिकारी
वैभव चौधरीसहरसा जिला पदाधिकारी
अंशुल अग्रवालबक्सर जिला पदाधिकारी
विजय प्रकाश मीणानिःशक्ता निदेशक
अलंकृता पांडेयजहानाबाद जिला पदाधिकारी

आईएएस अधिकारियों पर बोझ : 15 जिलों के जिलाधिकारी जब ट्रेनिंग में जाएंगे तब वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सरकार को दूसरे अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार देना होगा. बिहार में पहले से ही आईएएस अधिकारियों की काफी कमी है. अब अधिकारियों के ट्रेनिंग पर जाने से दूसरे अधिकारियों पर काम का बोझ और बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें :-

Bihar IAS Training: 15 DM सहित 24 IAS ट्रेनिंग के लिये जाएंगे मसूरी, 22 मई से 16 जून तक होगा प्रशिक्षण

बिहार सरकार के 10 वरीय IAS अधिकारी ट्रेनिंग के लिए जाएंगे मसूरी, देखें नाम

पटना : दिसंबर महीने में बिहार के 15 जिलों के डीएम एक साथ प्रशिक्षण पर जा रहे हैं. वैसे कुल 22 आईएएस अधिकारियों की लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में अनिवार्य मध्य सेवा कालीन प्रशिक्षण चरण-3 के तहत ट्रेनिंग होगी. ये सभी 2012 से लेकर 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. आईएएस अधिकारियों की 25 दिनों की ट्रेनिंग होगी.

मसूरी में 25 दिनों की होगी ट्रेनिंग : सभी अधिकारी 2 से लेकर 27 दिसंबर 2024 तक सेवाकालीन ट्रेनिंग लेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन निबंधन करने के लिए कहा है. ट्रेनिंग के लिये ऑनलाइन निबंधन 4 नवंबर तक होगी. आइये आपको बताते हैं कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के कौन-कौन अधिकारी ट्रेनिंग पर जाएंगे.

नामपदस्थापना
अनिल कुमार झाईख आयुक्त, गन्ना उद्योग विभाग
अमित कुमार पांडेयखगड़िया जिलाधिकारी
रोशन कुशवाहासमस्तीपुर जिलाधिकारी
आदित्य प्रकाशअपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग
यशपाल मीणावैशाली जिला अधिकारी
सौरव जोरवालपूर्वी चंपारण जिला पदाधिकारी
प्रशांत कुमार सी.एचगोपालगंज जिला पदाधिकारी
सुहर्ष भगतअपर कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति
अमन समीरसारण जिला पदाधिकारी
सावन कुमारकैमूर जिला पदाधिकारी
सज्जन आर.शिक्षा विभाग के अपर सचिव
मनेश कुमार मीणाकटिहार जिला पदाधिकारी
तुषार सिंगलाबेगूसराय जिला पदाधिकारी
रवि प्रकाशउद्योग विभाग के संयुक्त सचिव
वर्षा सिंहनगर एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव
मुकुल कुमार गुप्तासिवान जिला पदाधिकारी
रिची पांडेयसीतामढ़ी जिला पदाधिकारी
अंशुल कुमारबांका जिला पदाधिकारी
वैभव चौधरीसहरसा जिला पदाधिकारी
अंशुल अग्रवालबक्सर जिला पदाधिकारी
विजय प्रकाश मीणानिःशक्ता निदेशक
अलंकृता पांडेयजहानाबाद जिला पदाधिकारी

आईएएस अधिकारियों पर बोझ : 15 जिलों के जिलाधिकारी जब ट्रेनिंग में जाएंगे तब वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सरकार को दूसरे अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार देना होगा. बिहार में पहले से ही आईएएस अधिकारियों की काफी कमी है. अब अधिकारियों के ट्रेनिंग पर जाने से दूसरे अधिकारियों पर काम का बोझ और बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें :-

Bihar IAS Training: 15 DM सहित 24 IAS ट्रेनिंग के लिये जाएंगे मसूरी, 22 मई से 16 जून तक होगा प्रशिक्षण

बिहार सरकार के 10 वरीय IAS अधिकारी ट्रेनिंग के लिए जाएंगे मसूरी, देखें नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.