ETV Bharat / state

21 डेज चैलेंज से रुकेंगे सड़क हादसे, दुर्ग पुलिस ने शुरु किया अनोखा अभियान - 21 Days Challenge Campaign - 21 DAYS CHALLENGE CAMPAIGN

21 Days Challenge Campaign दुर्ग में पुलिस ने सड़क दुर्घटना रोकने के लिए 21 डेज चैलेंज शुरु किया है. जिसके तहत 21 दिनों तक लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.Durg Police initiative

21 Days Challenge Campaign
21 डेज चैलेंज से रुकेंगे सड़क हादसे (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 11, 2024, 6:19 PM IST

दुर्ग पुलिस ने शुरु किया अनोखा अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh)

भिलाई : भिलाई में वाहन चालकों के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट को अनिवार्य करने के लिए पुलिस ने बड़ा अभियान शुरु किया है. इस बार अभियान की थीम फॉलो गुड हैबिट्स 21 डेज चैलेंज रखा गया है. इस थीम का पोस्टर एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने लांच किया. एसपी ने दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को शनिवार से 21 दिनों तक हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने के प्रति जागरुक किया है.

21 Days Challenge Campaign
21 डेज चैलेंज अभियान की शुरुआत (ETV Bharat Chhattisgarh)

21 दिन में पड़ जाएगी आदत : एसपी का मानना है कि 21 दिन तक लगातार हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने से इसकी आदत बन जाएगी. दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला के दफ्तर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान एएसपी भिलाई शहर सुखनंदन राठौर, एएसपी दुर्ग शहर अभिषेक झा, एएसपी ग्रामीण वेदव्रत सिरमौर और डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर भी मौजूद थे.एसपी जितेन्द्र शुक्ला सहित अधिकािरयों ने कार्यक्रम में यातायात जागरूकता के लिए एक पोस्टर लांच किया.

21 Days Challenge Campaign
दुर्ग पुलिस ने शुरु किया अनोखा अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh)

दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों से अपील : इस पोस्टर में दोपहिया वाहन चालकों के लिए 21 दिन तक अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की अपील की गई है. ऐसी ही अपील चार पहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट अपनाने को लेकर की गई है.दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि वाहन चलाते समय चालक के हेलमेट और सीट बेल्ट पहने रहने से दुर्घटना में जान का जोखिम कम रहता है.समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाने से लोग हेलमेट और सीट बेल्ट की उपयोगिता समझने लगे हैं.

21 Days Challenge Campaign
बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल (ETV Bharat Chhattisgarh)

''अभी भी अनेक वाहन चालकों में हेलमेट और सीट बेल्ट अपनाने के प्रति उदासीनता बनी हुई है.ऐसे लोगों को फिर एक बार जागरूक करने फॉलो गुड हैबिट्स 21 डेज चैलेंज अभियान शुरू किया गया है.'' - जितेंद्र शुक्ला,एसपी

पेट्रोल पंप पर नहीं मिलेगा ईंधन : फॉलो गुड हैबिट्स 21 डेज चैलेंज अभियान का आगाज होने के साथ ही दुर्ग पुलिस ने पुलिस लाइन पेट्रोल पंपों पर रूल्स फॉलो नहीं करने वालों को ईंधन देना बंद कर दिया है. इस संबंध में सेक्टर - 6, भिलाई -3 और नेवई के पुलिस पेट्रोल पंप पर पहले से सूचना दे दी गई है. इन तीनों ही पेट्रोल पंपों में हेलमेट पहनकर आने वाले दुपहिया और सीट बेल्ट बांधकर आए चार पहिया वाहन चालकों को ही पेट्रोल डीजल दिया गया. एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि ऐसा निर्णय आज से सिर्फ पुलिस विभाग के द्वारा संचालित जिले के तीन पेट्रोल पंपों में लागू किया गया है. इससे राजस्व में कमी होने की कोई परवाह नहीं है. निजी पेट्रोल पंपों पर इसे लागू करने का निर्णय वहां के मालिकों के स्वविवेक पर छोड़ दिया गया है.

कैसे करें नैचुरल तरबूज की पहचान, कहीं लाल कलर ना हो मीठा जहर - Ways to check watermelon
तालाब नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, दशरंगपुर गांव में मातम का माहौल - kabirdham Accident
सुकमा के रायगुड़म इलाके में जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़, नक्सलियों के कोर इलाके में घुसी फोर्स - SUKMA ENCOUNTER


दुर्ग पुलिस ने शुरु किया अनोखा अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh)

भिलाई : भिलाई में वाहन चालकों के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट को अनिवार्य करने के लिए पुलिस ने बड़ा अभियान शुरु किया है. इस बार अभियान की थीम फॉलो गुड हैबिट्स 21 डेज चैलेंज रखा गया है. इस थीम का पोस्टर एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने लांच किया. एसपी ने दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को शनिवार से 21 दिनों तक हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने के प्रति जागरुक किया है.

21 Days Challenge Campaign
21 डेज चैलेंज अभियान की शुरुआत (ETV Bharat Chhattisgarh)

21 दिन में पड़ जाएगी आदत : एसपी का मानना है कि 21 दिन तक लगातार हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने से इसकी आदत बन जाएगी. दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला के दफ्तर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान एएसपी भिलाई शहर सुखनंदन राठौर, एएसपी दुर्ग शहर अभिषेक झा, एएसपी ग्रामीण वेदव्रत सिरमौर और डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर भी मौजूद थे.एसपी जितेन्द्र शुक्ला सहित अधिकािरयों ने कार्यक्रम में यातायात जागरूकता के लिए एक पोस्टर लांच किया.

21 Days Challenge Campaign
दुर्ग पुलिस ने शुरु किया अनोखा अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh)

दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों से अपील : इस पोस्टर में दोपहिया वाहन चालकों के लिए 21 दिन तक अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की अपील की गई है. ऐसी ही अपील चार पहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट अपनाने को लेकर की गई है.दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि वाहन चलाते समय चालक के हेलमेट और सीट बेल्ट पहने रहने से दुर्घटना में जान का जोखिम कम रहता है.समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाने से लोग हेलमेट और सीट बेल्ट की उपयोगिता समझने लगे हैं.

21 Days Challenge Campaign
बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल (ETV Bharat Chhattisgarh)

''अभी भी अनेक वाहन चालकों में हेलमेट और सीट बेल्ट अपनाने के प्रति उदासीनता बनी हुई है.ऐसे लोगों को फिर एक बार जागरूक करने फॉलो गुड हैबिट्स 21 डेज चैलेंज अभियान शुरू किया गया है.'' - जितेंद्र शुक्ला,एसपी

पेट्रोल पंप पर नहीं मिलेगा ईंधन : फॉलो गुड हैबिट्स 21 डेज चैलेंज अभियान का आगाज होने के साथ ही दुर्ग पुलिस ने पुलिस लाइन पेट्रोल पंपों पर रूल्स फॉलो नहीं करने वालों को ईंधन देना बंद कर दिया है. इस संबंध में सेक्टर - 6, भिलाई -3 और नेवई के पुलिस पेट्रोल पंप पर पहले से सूचना दे दी गई है. इन तीनों ही पेट्रोल पंपों में हेलमेट पहनकर आने वाले दुपहिया और सीट बेल्ट बांधकर आए चार पहिया वाहन चालकों को ही पेट्रोल डीजल दिया गया. एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि ऐसा निर्णय आज से सिर्फ पुलिस विभाग के द्वारा संचालित जिले के तीन पेट्रोल पंपों में लागू किया गया है. इससे राजस्व में कमी होने की कोई परवाह नहीं है. निजी पेट्रोल पंपों पर इसे लागू करने का निर्णय वहां के मालिकों के स्वविवेक पर छोड़ दिया गया है.

कैसे करें नैचुरल तरबूज की पहचान, कहीं लाल कलर ना हो मीठा जहर - Ways to check watermelon
तालाब नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, दशरंगपुर गांव में मातम का माहौल - kabirdham Accident
सुकमा के रायगुड़म इलाके में जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़, नक्सलियों के कोर इलाके में घुसी फोर्स - SUKMA ENCOUNTER


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.