रायपुर: कांग्रेस 99 सीट पाकर जश्न मना रही है. लेकिन बीजेपी ने अकेले जितनी सीट पाई है उसमें पूरा INDI गठबंधन सिमट कर रह गया. विकास को लेकर हम लोग काम कर रहे हैं और हमारी प्रतिबद्धता है कि हम इस काम को करेंगे. लोकसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में मिली प्रचंड जीत पर ETV भारत से खास बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बन रही है यह सबसे बड़ी बात है.
अपनी जरूरतों को लेकर विपक्ष ने लड़ा लोकसभा चुनाव: किरण सिंह देव ने कहा कि "पूरा विपक्ष पूरे देश में मुद्दों से नहीं, विकास की योजनाओं से नहीं, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम से नहीं, सिर्फ अपनी-अपनी जरूरत को लेकर एकजुट रहा और इसी पर चुनाव लड़ता रहा. किसी के पास कोई नीतियां नहीं थी. पूरा विपक्ष मुद्दों से देश के विकास की बात नहीं कर रहा था बल्कि सिर्फ एक व्यक्ति की विरोध की राजनीति कर रहा था. यही वजह है कि विपक्ष को जनता ने नकार दिया. एनडीए की सरकार तीसरी बार बन रही है और यह बड़ी बात है."
हार के साथ जीत की भी समीक्षा: किरण सिंह देव ने कहा "भाजपा जहां जीतती है उसकी भी समीक्षा करती है और जहां हारती है वहां भी समीक्षा करती है. हम लोग जीते हैं तो उसके क्या पहलू रहा और जहां हारते हैं उसके भी कारण की समीक्षा हम जरूर करते हैं. जहां भी हम हारे हैं वहां क्या चूक हुई है इसे लेकर हम जरूर समीक्षा करेंगे."
पीएम मोदी के खिलाफ लड़ रहे थे चुनाव: अबकी बार 400 पार के नारे पर किरण सिंह देव ने कहा "हमारी सरकार बन रही है, पूरा एनडीए एकजुट है. जनता ने जो भी परिणाम दिया है वह भाजपा की जीत ही है. कांग्रेस जिस बात को लेकर खुश हो रही है वह भी बड़ी अजीब बात है. उनकी खुशी कुछ इस कदर सामने आ रही है जैसे वह सरकार बनाने जा रहे हैं. जो पार्टी तीन अंकों का सीट नहीं जीत सकी वह जश्न मना रही है. उसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि वह देश के लिए नहीं सिर्फ नरेंद्र मोदी के विरोध के लिए चुनाव लड़ रहे थे."
किरण सिंह देव ने आगे कहा "छत्तीसगढ़ में जो विकास हुआ है वह भाजपा की ही देन है. कांग्रेस विकास की नहीं विनाश की राजनीति करती है. पिछले 5 साल जनता ने कांग्रेस को दिया था लेकिन सारी योजनाएं सिर्फ गिनती की रह गई काम कुछ नहीं हुआ. डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ और दिल्ली की है और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हम लोग काम कर रहे हैं और तेजी से काम करेंगे. छत्तीसगढ़ में जो जीत हुई है, उसमें बीजेपी की पदाधिकारी मंत्री कार्यकर्ता सभी लोगों का पूरा सहयोग रहा है. छत्तीसगढ़ की जनता का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि उन्होंने नरेंद्र मोदी और भाजपा पर भरोसा किया."