बूंदी. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता के तहत की गई कार्रवाई में बूंदी जिला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 3.59 लाख की नकदी, अवैध बजरी के 3 डम्पर व 2 ट्रेलर जब्त किए हैं. वहीं बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री को जब्त कर आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में बताया कि डाबी थानाधिकारी द्वारा गश्त एवं चैकिंग के दौरान राजेश उर्फ राजू जाट (25 साल) को अवैध विस्फोटक सामग्री के 2000 जिलेटिन छड़े व 12 बंडल फ्यूज वॉयर सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस थाना नमाना की कार्रवाई में ग्राम गरडदा व पलका के बीच एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर संदिग्ध सामग्री कट्टे में लेकर आता नजर आया. पुलिस नाकाबंदी को देखकर नाकाबंदी स्थल से पूर्व में ही मोटरसाइकिल से कट्टे को रोड पर नीचे पटक कर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भागने लगा. कट्टे को चैक किया, तो विस्फोटक सामग्री अवैध 2000 जिलेटिन की छड़ें पाई गई.
कार से 3.59 लाख की नकदी राशि की जब्त: जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान तालेड़ा थाना पुलिस टीम ने बल्लोप पुलिया के पास एक कार को रुकवाकर जांच की. जांच के दौरान कार में 3,59,000 रुपए की नकदी मिली, जिसके बारे में कार चालक कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दे पाया और न ही नकदी के वैध दस्तावेज दिखा पाया. नकदी को जब्त कर लिया गया है.
21.5 किलो अवैध मादक पदार्थ सहित आरोपी गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस थाना दबलाना एवं डीएसटी टीम बून्दी की संयुक्त कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते आरोपी बृजेश उर्फ बन्टी (30 साल) निवासी कासपुरा थाना दूनी जिला टोंक को गिरफ्तार कर 21 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया.
अवैध बजरी के 3 डम्पर व 2 ट्रेलर किए जब्त: तालेड़ा वृताधिकारी तरुणकान्त सोमाणी ने बताया कि तालेडा थानाधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने तालेडा से 3 डम्पर मय अवैध बजरी के जब्त किए हैं. डाबी थानाधिकारी अनिल जोशी ने 2 ट्रेलर मय बजरी के जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी रामपाल पुत्र नारायण गुर्जर, राम लाल पुत्र खेमा, मुकेश पुत्र अमर चन्द से पूछताछ की जा रही है.