ETV Bharat / state

विस्फोटक सामग्री बरामद: नाकाबंदी के दौरान जब्त की 2000 जिलेटिन की छड़ें - Gelatin Sticks seized in Bundi - GELATIN STICKS SEIZED IN BUNDI

बूंदी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक आरोपी से 2000 जिलेटिन की छड़ें बरामद की हैं. आरोपी विस्फोटक सामग्री जिलेटिन से भरा कट्टा सड़क पर फेंक कर भागने लगा. हालांकि पुलिस ने उसका पीछाकर गिरफ्तार कर लिया.

2000 Gelatin Sticks seized in Bundi
2000 जिलेटिन की छड़ें जब्त
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 2, 2024, 8:04 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 8:59 PM IST

बूंदी पुलिस ने जब्त की विस्फोटक सामग्री

बूंदी. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता के तहत की गई कार्रवाई में बूंदी जिला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 3.59 लाख की नकदी, अवैध बजरी के 3 डम्पर व 2 ट्रेलर जब्त किए हैं. वहीं बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री को जब्त कर आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में बताया कि डाबी थानाधिकारी द्वारा गश्त एवं चैकिंग के दौरान राजेश उर्फ राजू जाट (25 साल) को अवैध विस्फोटक सामग्री के 2000 जिलेटिन छड़े व 12 बंडल फ्यूज वॉयर सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस थाना नमाना की कार्रवाई में ग्राम गरडदा व पलका के बीच एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर संदिग्ध सामग्री कट्टे में लेकर आता नजर आया. पुलिस नाकाबंदी को देखकर नाकाबंदी स्थल से पूर्व में ही मोटरसाइकिल से कट्टे को रोड पर नीचे पटक कर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भागने लगा. कट्टे को चैक किया, तो विस्फोटक सामग्री अवैध 2000 जिलेटिन की छड़ें पाई गई.

पढ़ें: राजस्थानः डूंगरपुर में भबराना पुल के नीचे पानी में मिला 186 किलो विस्फोटक...रेलवे ट्रैक ब्लास्ट से जुड़ रहे तार

कार से 3.59 लाख की नकदी राशि की जब्त: जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान तालेड़ा थाना पुलिस टीम ने बल्लोप पुलिया के पास एक कार को रुकवाकर जांच की. जांच के दौरान कार में 3,59,000 रुपए की नकदी मिली, जिसके बारे में कार चालक कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दे पाया और न ही नकदी के वैध दस्तावेज दिखा पाया. नकदी को जब्त कर लिया गया है.

21.5 किलो अवैध मादक पदार्थ सहित आरोपी गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस थाना दबलाना एवं डीएसटी टीम बून्दी की संयुक्त कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते आरोपी बृजेश उर्फ बन्टी (30 साल) निवासी कासपुरा थाना दूनी जिला टोंक को गिरफ्तार कर 21 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया.

पढ़ें: अवैध विस्फोटक के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर कंप्रेसर सहित भारी मात्रा में डेटोनेटर, जिलेटिन छड़े जब्त

अवैध बजरी के 3 डम्पर व 2 ट्रेलर किए जब्त: तालेड़ा वृताधिकारी तरुणकान्त सोमाणी ने बताया कि तालेडा थानाधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने तालेडा से 3 डम्पर मय अवैध बजरी के जब्त किए हैं. डाबी थानाधिकारी अनिल जोशी ने 2 ट्रेलर मय बजरी के जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी रामपाल पुत्र नारायण गुर्जर, राम लाल पुत्र खेमा, मुकेश पुत्र अमर चन्द से पूछताछ की जा रही है.

बूंदी पुलिस ने जब्त की विस्फोटक सामग्री

बूंदी. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता के तहत की गई कार्रवाई में बूंदी जिला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 3.59 लाख की नकदी, अवैध बजरी के 3 डम्पर व 2 ट्रेलर जब्त किए हैं. वहीं बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री को जब्त कर आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में बताया कि डाबी थानाधिकारी द्वारा गश्त एवं चैकिंग के दौरान राजेश उर्फ राजू जाट (25 साल) को अवैध विस्फोटक सामग्री के 2000 जिलेटिन छड़े व 12 बंडल फ्यूज वॉयर सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस थाना नमाना की कार्रवाई में ग्राम गरडदा व पलका के बीच एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर संदिग्ध सामग्री कट्टे में लेकर आता नजर आया. पुलिस नाकाबंदी को देखकर नाकाबंदी स्थल से पूर्व में ही मोटरसाइकिल से कट्टे को रोड पर नीचे पटक कर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भागने लगा. कट्टे को चैक किया, तो विस्फोटक सामग्री अवैध 2000 जिलेटिन की छड़ें पाई गई.

पढ़ें: राजस्थानः डूंगरपुर में भबराना पुल के नीचे पानी में मिला 186 किलो विस्फोटक...रेलवे ट्रैक ब्लास्ट से जुड़ रहे तार

कार से 3.59 लाख की नकदी राशि की जब्त: जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान तालेड़ा थाना पुलिस टीम ने बल्लोप पुलिया के पास एक कार को रुकवाकर जांच की. जांच के दौरान कार में 3,59,000 रुपए की नकदी मिली, जिसके बारे में कार चालक कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दे पाया और न ही नकदी के वैध दस्तावेज दिखा पाया. नकदी को जब्त कर लिया गया है.

21.5 किलो अवैध मादक पदार्थ सहित आरोपी गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस थाना दबलाना एवं डीएसटी टीम बून्दी की संयुक्त कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते आरोपी बृजेश उर्फ बन्टी (30 साल) निवासी कासपुरा थाना दूनी जिला टोंक को गिरफ्तार कर 21 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया.

पढ़ें: अवैध विस्फोटक के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर कंप्रेसर सहित भारी मात्रा में डेटोनेटर, जिलेटिन छड़े जब्त

अवैध बजरी के 3 डम्पर व 2 ट्रेलर किए जब्त: तालेड़ा वृताधिकारी तरुणकान्त सोमाणी ने बताया कि तालेडा थानाधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने तालेडा से 3 डम्पर मय अवैध बजरी के जब्त किए हैं. डाबी थानाधिकारी अनिल जोशी ने 2 ट्रेलर मय बजरी के जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी रामपाल पुत्र नारायण गुर्जर, राम लाल पुत्र खेमा, मुकेश पुत्र अमर चन्द से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Apr 2, 2024, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.