ETV Bharat / state

यूपी में निगम, बोर्ड और आयोग में 200 से अधिक पद खाली, CM YOGI की मुहर लगने का इंतजार - Vacant In Boards Corporation In Up - VACANT IN BOARDS CORPORATION IN UP

उत्तर प्रदेश बीजेपी में इन दिनों सत्ता और संगठन के बीच चल रहे अघोषित टकराव की एक वजह निगम और आयोग (Vacant In Boards Corporation In Up) के नये पदाधिकारी के नाम नहीं घोषित होना भी बताया जा रहा है. पार्टी की ओर से प्रस्तावित 80 नामों की घोषणा न किए जाने की वजह से भी नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 5:31 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अगले एक महीने में बोर्ड और आयोग में भारतीय जनता पार्टी के लगभग 200 नेता समायोजित किए जाएंगे. फिलहाल अनुसूचित जाति आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग और महिला आयोग जैसी महत्वपूर्ण इकाइयों में नेताओं को समायोजित किया गया है. अभी बड़ी संख्या में अन्य बोर्ड और आयोग बचे हुए हैं, जिसको लेकर बीजेपी से भेजी गई सूची पर सरकार में विचार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस संबंध में एक-एक करके बड़े फैसले करते रहेंगे.

उत्तर प्रदेश में निगम, बोर्ड और आयोग में 200 से अधिक पद खाली हैं. यह ऐसे पद हैं जिस पर राजनीतिक लोग काबिज होते हैं. भारतीय जनता पार्टी से 200 ऐसे नाम प्रस्तावित होंगे जिनको माननीय का दर्जा मिलेगा. आने वाले दिनों में सरकार इन नाम की घोषणा कर सकती है. इस सारी प्रक्रिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहर लगने के बाद ही मामला आगे बढ़ेगा. चर्चा है कि लंबे समय से ये पद खाली रहने से कई बार संगठन और सरकार के बीच टकराव के हालात बन चुके हैं. ऐसे में सीएम योगी बीजेपी के प्रस्ताव को आगे बढ़ा देंते हैं तो पार्टी के अनेक नेताओं को उपकृत करके संगठन को उपचुनाव के लिए तैयार किया जा सकता है. फिलहाल सरकार की ओर से अनुसूचित जाति आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग, महिला आयोग और संस्कृति विभाग के संबंधित विभागों में मनोनयन किया गया.

इन आयोग और निगम के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी खाली
  • उप्र राज्य खाद्य आयोग
  • उप्र गौ सेवा आयोग
  • उप्र राज्य युवा कल्याण परिषद
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद
  • उप्र आवास एवं विकास परिषद
  • उप्र भूमि उपयोग परिषद
  • उप्र खादी ग्रामोद्योग बोर्ड
  • उप्र गन्ना शोध परिषद
  • उप्र अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम
  • उप्र वक्फ विकास निगम
  • उप्र बीज विकास निगम
  • उप्र खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम
  • उप्र मध्य गन्ना बीज विकास निगम
  • उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम
  • उप्र महिला कल्याण निगम
  • उप्र वन निगम
  • उप्र राज्य समाज कल्याण बोर्ड
  • उप्र किन्नर कल्याण बोर्ड
  • उप्र मदरसा बोर्ड
  • उप्र उर्दू अकादमी

दर्जन भर से अधिक आयोग और निगमों में चेयरमैन, उपाध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्तियां अभी तक नहीं हो पाई हैं. बीजेपी नेता और वरिष्ठ कार्यकर्ता समायोजन के लिए गणेश परिक्रमा में जुटे हुए हैं. बीजेपी प्रदेश नेतृत्व से लेकर आरएसएस तक लॉबिंग की जा रही है. काफी समय से संगठन ने 200 से अधिक नेताओं को इन आयोग और निगमों में समायोजित करने की लिस्ट तैयार की थी, लेकिन इस पर अंतिम फैसला नहीं हो पा रहा है. बताया जा रहा है कि सरकार और संगठन के बीच समन्वय न होने से सूची फंसी हुई है. जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में भी निराशा बढ़ रही है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा कि आयोग और बोर्ड में पदों पर नियुक्ति सरकार का विशेष अधिकार है. सरकार बहुत जल्द ही इस पर अपनी मुहर लगा देगी.

यह भी पढ़ें : यूपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के कब आएंगे अच्छे दिन? निगम, बोर्ड और आयोग में 100 से अधिक पद खाली, सीएम योगी की मुहर लगने का इंतजार - Vacant in boards corporation in up


यह भी पढ़ें : यूपी में भाजपा सदस्यता अभियान का बजा बिगुल; सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव और ब्रजेश पाठक फिर बने सदस्य - BJP Membership Campaign 2024

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अगले एक महीने में बोर्ड और आयोग में भारतीय जनता पार्टी के लगभग 200 नेता समायोजित किए जाएंगे. फिलहाल अनुसूचित जाति आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग और महिला आयोग जैसी महत्वपूर्ण इकाइयों में नेताओं को समायोजित किया गया है. अभी बड़ी संख्या में अन्य बोर्ड और आयोग बचे हुए हैं, जिसको लेकर बीजेपी से भेजी गई सूची पर सरकार में विचार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस संबंध में एक-एक करके बड़े फैसले करते रहेंगे.

उत्तर प्रदेश में निगम, बोर्ड और आयोग में 200 से अधिक पद खाली हैं. यह ऐसे पद हैं जिस पर राजनीतिक लोग काबिज होते हैं. भारतीय जनता पार्टी से 200 ऐसे नाम प्रस्तावित होंगे जिनको माननीय का दर्जा मिलेगा. आने वाले दिनों में सरकार इन नाम की घोषणा कर सकती है. इस सारी प्रक्रिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहर लगने के बाद ही मामला आगे बढ़ेगा. चर्चा है कि लंबे समय से ये पद खाली रहने से कई बार संगठन और सरकार के बीच टकराव के हालात बन चुके हैं. ऐसे में सीएम योगी बीजेपी के प्रस्ताव को आगे बढ़ा देंते हैं तो पार्टी के अनेक नेताओं को उपकृत करके संगठन को उपचुनाव के लिए तैयार किया जा सकता है. फिलहाल सरकार की ओर से अनुसूचित जाति आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग, महिला आयोग और संस्कृति विभाग के संबंधित विभागों में मनोनयन किया गया.

इन आयोग और निगम के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी खाली
  • उप्र राज्य खाद्य आयोग
  • उप्र गौ सेवा आयोग
  • उप्र राज्य युवा कल्याण परिषद
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद
  • उप्र आवास एवं विकास परिषद
  • उप्र भूमि उपयोग परिषद
  • उप्र खादी ग्रामोद्योग बोर्ड
  • उप्र गन्ना शोध परिषद
  • उप्र अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम
  • उप्र वक्फ विकास निगम
  • उप्र बीज विकास निगम
  • उप्र खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम
  • उप्र मध्य गन्ना बीज विकास निगम
  • उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम
  • उप्र महिला कल्याण निगम
  • उप्र वन निगम
  • उप्र राज्य समाज कल्याण बोर्ड
  • उप्र किन्नर कल्याण बोर्ड
  • उप्र मदरसा बोर्ड
  • उप्र उर्दू अकादमी

दर्जन भर से अधिक आयोग और निगमों में चेयरमैन, उपाध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्तियां अभी तक नहीं हो पाई हैं. बीजेपी नेता और वरिष्ठ कार्यकर्ता समायोजन के लिए गणेश परिक्रमा में जुटे हुए हैं. बीजेपी प्रदेश नेतृत्व से लेकर आरएसएस तक लॉबिंग की जा रही है. काफी समय से संगठन ने 200 से अधिक नेताओं को इन आयोग और निगमों में समायोजित करने की लिस्ट तैयार की थी, लेकिन इस पर अंतिम फैसला नहीं हो पा रहा है. बताया जा रहा है कि सरकार और संगठन के बीच समन्वय न होने से सूची फंसी हुई है. जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में भी निराशा बढ़ रही है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा कि आयोग और बोर्ड में पदों पर नियुक्ति सरकार का विशेष अधिकार है. सरकार बहुत जल्द ही इस पर अपनी मुहर लगा देगी.

यह भी पढ़ें : यूपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के कब आएंगे अच्छे दिन? निगम, बोर्ड और आयोग में 100 से अधिक पद खाली, सीएम योगी की मुहर लगने का इंतजार - Vacant in boards corporation in up


यह भी पढ़ें : यूपी में भाजपा सदस्यता अभियान का बजा बिगुल; सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव और ब्रजेश पाठक फिर बने सदस्य - BJP Membership Campaign 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.