नई दिल्ली/गाजियाबाद: कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली में रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने घरवालों से झगड़े के बाद गुस्से में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हिंडन नदी में कूद गई. युवती को नदी में छलांग लगाते हुए स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर कौशांबी पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवती को तलाश कर रही है. अभी तक युवती का कोई पता नहीं चल सका है.
जानकारी के मुताबिक परिवारवालों से कहा सुनी होने के बाद वह घर से निकली थी और शुक्रवार की सुबह उसने हिंडन नदी की 5/6 की पुलिया पर आकर छलांग लगा दी. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम युवती की तलाश कर रही है. लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है. वहीं अनहोनी की आशंका से युवती के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में प्रेमिका ने पति संग मिलकर की प्रेमी की हत्या, फिर लाश को हिंडन नदी में फेंका
गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले 7 मई को नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र से आत्महत्या की एक घटना सामने आई थी. जहां एक प्रेमी जोड़े ने एक साथ हिंडन नदी में छलांग लगा दी थी. इस घटना में प्रेमिका की जान तो बच गई, लेकिन प्रेमी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सिर्फ लड़की को ही किसी तरह मौके से बाहर निकाला जा सका गया.
यह भी पढ़ें- हिंडन नदी में कूदा प्रेमी जोड़ा, युवक की मौत, चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग