फरीदाबाद: जिले के नेशनल हाईवे नंबर 19 पर एक ऑटो में गोमांस होने की सूचना पर जुटे लोगों ने ऑटो चालक और उसके सहयोगी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना सोहना फ्लाईओवर के पास की है. लोगों ने इससे पहले ऑटो चालक की जमकर पिटाई भी कर दी.
बजरंग दल के सदस्य अनुज ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली थी कि एक ऑटो में दो युवक गोमांस ले जा रहे हैं, जिन्हें लोगों ने सोहना फ्लाईओवर के पास पकड़ लिया. जब वो मौके पर पहुंचे तो पब्लिक दोनों युवकों की पिटाई कर रही थी, उसने जाकर दोनों को लोगों के चंगुल से छुड़वाया और बस अड्डा पुलिस चौकी को सूचित किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों युवकों को सौंप दिया गया है.
होटल में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था मांस : उसने बताया कि दोनों युवकों ने पूछताछ में बताया है कि वो इस मांस को फतेहपुर तगा गांव से लाए थे और होटल पर उन्हें इसकी सप्लाई करनी थी. फिलहाल ऑटो में मिले मांस को पुलिस ने ऑटो सहित कब्जे में ले लिया है, जिसको जांच के लिए भेजा जाएगा.
मांस को जांच के लिए भेजा जाएगा : बस अड्डा चौकी इंचार्ज चमन में बताया कि पुलिस ने फिलहाल इसकी जानकारी सीनियर अधिकारियों को दे दी है. जांच के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा कि क्या ये मांस गौ मांस है या अन्य किसी पशु का, जिसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें : गौ-मांस नहीं था जिसके शक में भीड़ ने की थी युवक की हत्या, हरियाणा मॉब लिंचिंग में बड़ा खुलासा