सिरोही. जिले के आबूरोड शहर के रॉयल राजस्थान पब्लिक स्कूल की बस के ड्राइवर की 'क्रेज फोर स्पीड' ने एक्टिवा सवार दो महिलाओं की जान ले ली. जबकि तीसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसा बुधवार दोपहर उस समय हुआ, जब सैनी मोहल्ला (आबूरोड) निवासी सुनीता सैनी पत्नी महेन्द्र सैनी अपनी पुत्री अंशु सैनी व भतीजा बहू कमलेश सैनी के साथ दर्शन के लिए एक्टिवा पर ऋषिकेश मंदिर जा रही थीं. उस समय उमरनी में गणेश मंदिर के सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूल बस ने एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में एक्टिवा चला रही अंशु सैनी उछलकर सड़क पर दूर जा गिरी. सिर से काफी रक्तस्राव होने से खून सड़क पर जम गया. अंशु सैनी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी मां सुनीता देवी सैनी और कमलेश देवी सैनी गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने रोड पर कांटे व पत्थर डालकर रास्ता जाम कर विरोध जताया.
पढ़ें: बेकाबू बोलेरो की टक्कर से बालक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे: आबूरोड सिटी थानाधिकारी बंशीलाल के मुताबिक हादसे की सूचना मिलते ही कार्यवाहक तहसीलदाल नैनाराम मीणा, सिटी व सदर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे. दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से आबूरोड के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां से कमलेश की हालत अत्यधिक गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद ग्लोबल हॉस्पिटल के ट्रोमा सेन्टर भेजा गया. बाद में वहां से भी कमलेश को पालनपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
पढ़ें: डीग में कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, 3 घायल
रास्ते में तोड़ा दम: परिजन गंभीर घायलावस्था में उसे पालनपुर ले जा रहे थे. उस दौरान रास्ते में कमलेश ने दम तोड़ दिया. सिटी थाना पुलिस ने मृतका अंशु सैनी व कमलेश सैनी का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए. थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि सुनीता सैनी की रिपोर्ट पर स्कूल बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.