जयपुर: इस साल के आखिर में प्रदेश में होने वाली इंवेस्टमेंट समिट में सीएनजी-पीएनजी क्षेत्र में निवेश पर जोर दिया जाएगा. खान सचिव आनन्दी के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में पाइप लाइन से एक लाख नए घरेलू गैस कनेक्शन के लिए आधारभूत सुविधाओं का विस्तार होगा. इससे जयपुर और कोटा सहित 8 शहरों में 2 हजार किलोमीटर लम्बी गैस पाइप लाइन बिछाई जाएगी. आनंदी ने बताया कि सिटी गैस ड्रिस्ट्रीब्यूशन संस्थाओं को इस साल के आखिर में होने वाली राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट में सीएनजी-पीएनजी क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए ज्यादा से ज्यादा निवेश प्रस्ताव पेश कर एमओयू करने के लिए कहा है. आनन्दी शुक्रवार को सचिवालय में राज्य की 13 सीजीडी संस्थाओं और संबंधित विभाग के अधिकारियों की राज्य स्तरीय बैठक को संबोधित कर रही थी. आनन्दी ने कहा कि बदलते परिवेश में सीएनजी पीएनजी समय की मांग है, हमें आधारभूत ढांचा विकसित करने के काम में तेजी लाने के साथ ही पाइप लाइन से घरेलू गैस कनेक्शनों के साथ ही औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में सीएनजी-पीएनजी सेवाओं का विस्तार करना है.
इन शहरों में बिछेगी घरेलू गैस की पाइपलाइन: राज्य में जयपुर, कोटा, अलवर, जोधपुर, उदयपुर, बूंदी, अजमेर और पाली में घरेलू गैस की पाइपलाइन बिछाई जाएगी. इस दौरान 2 हजार किलोमीटर लंबी गैस की पाइप लाइन बिछाने के लिए संबंधित सीजीडी संस्थाओं को रोडमैप बनाने और क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए हैं. इस साल पाइप लाइन से एक लाख घरेलू गैस कनेक्शन जारी किए जाएंगे. उन्होंने घरेलू के साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक पाइप लाइन से गैस कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें:खुदाई के दौरान गैस पाइपलाइन में लगी आग, तीन वाहन और एक दुकान जलकर राख
CNG , PNG और LNG पर जोरः सिटी गैस ड्रिस्ट्रीब्यूशन संस्थाओं की बैठक में एमडी रीको शिव प्रकाश नकाते ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों और रीकोे के नए बनने वाले पार्कों में सीएनजी, पीएनजी और एलएनजी के लिए प्राथमिकता से भूमि और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. राजस्थान स्टेट गैस के एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में सीजीडी का कार्य अलग अलग क्षेत्रों में 13 संस्थाएं कर रही है. उन्होंने बताया कि अब तक 3 लाख 9 हज़ार 443 पाइप लाइन से घरेलू गैस कनेक्शन और 465 औद्योगिक कनेक्शन जारी किये जा चुके हैं. इसके साथ ही 364 सीएनजी स्टेशनों के माध्यमों से वाहनों को गैस उपलब्ध कराई जा रही है.